ASI crushes vigilance inspector in Mohali, he is serious
BREAKING
ईरान पर इजरायल का बड़ा साइबर अटैक; टीवी पर महिलाओं के वीडियो चलाए गए, जंग के बीच इजरायली टीम ने सैटेलाइट सिग्नल को किया हैक IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल ट्रंप का बयान- मैं पाकिस्तान से प्यार करता; सेना चीफ मुनीर से मिल सम्मानित महसूस कर रहा, PM मोदी और भारत के बारे में ये कहा क्यों 15 दिनों के लिए बीमार हो जाते हैं भगवान जगन्नाथ; किसकी पीड़ा ले रखी है अपने ऊपर, रहस्य जानकर आपका दिल भर आएगा

मोहाली में एएसआई ने विजिलेंस इंस्पेक्टर को कुचला, गंभीर

ASI crushes vigilance inspector in Mohali, he is serious

ASI crushes vigilance inspector in Mohali, he is serious

ASI crushes vigilance inspector in Mohali, he is serious- मोहाली। मोहाली पुलिस में तैनात एक एएसआई ने पकड़े जाने के डर से सड़क पर खड़े विजिलेंस के एक इंस्पेक्टर को अपनी गाड़ी से टक्कर मार कर कुचल दिया।  विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने रिश्वत के मामले में दबोचने की कोशिश की तो उसने भागने का प्रयास किया। इस दौरान उसने कार विजिलेंस के इंस्पेक्टर पर चढ़ा दी। आरोपी एएसआई सानेटा थाना का इंचार्ज था। उसके खिलाफ सोहाना थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 109 (इरादा कत्ल), 132 (सरकारी मुलाजिम को उसके कर्तव्य के निष्पादन के दौरान उसे रोकने के लिए इरादे से बल पूर्वक हमला करना), 221 (सरकारी मुलाजिम के काम में रुकावट डालना) बीएनएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। जबकि विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी एएसआईए का तबादला साल 2024 में मानसा से मोहाली हुआ था। पहले उसे थाना फेज-1, फिर सोहाना में तैनाती दी गई थी। इसके बाद उसे सनेटा चौकी का इंचार्ज बनाया गया था। 

यह है शिकायत

विजिलेंस को भटौली, आनंदपुर साहिब के शिकायतकर्ता ने शिकायत दी थी। उसने बताया था कि वह पेशे से ड्राइवर हैं। उसका साथी सतीश कुमार भी ड्राइवर है। आरोपी एएसआई सनेटा चौकी इंचार्ज था। उसके अधीन आते इलाके में 30 मई को उसके दोस्त से एक एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस वजह से उसके दोस्त पर केस दर्ज हो गया था। इस दौरान चौकी के एक मुलाजिम ने सतीश के परिवार पर दबाव बनाया गया कि उनके बेटे का नुकसान हो जाएगा। इसके बाद, चौकी इंचार्ज ने उसे फोन कर कहा कि वह दूसरी पार्टी से समझौता करवा देगा। इसके लिए उसने 50 हजार रुपए की मांग की थी।  शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने पहली किश्त के रूप में 20 हजार रुपए देने के लिए राजी हो गया। लेकिन उसने विजिलेंस को शिकायत दी। इसके बाद, विजिलेंस ने ट्रैप लगाया। चार मई को आरोपी सनेटा चौकी इंचार्ज, ने पहली किश्त के रूप में 20 हजार रुपए लिए।

इंस्पेक्टर को ऐसे रौंदा

विजिलेंस इंस्पेक्टर वरिंदर शर्मा की अगुआई वाली टीम उसकी गाड़ी के पास पहुंची और अपनी पहचान बताई। इस दौरान आरोपी ने गाड़ी भगा ली। विजिलेंस अफसर ने कहा कि उस पर कार चढ़ाने की कोशिश की गई। इस दौरान एक सिपाही पर भी कार चढ़ाने की कोशिश हुई। दोनों घायल हो गए।