यूपी में सपा का बड़ा सियासी दाव, मैनपुरी उपचुनाव के लिए इस प्रत्याशी का किया एलान

यूपी में सपा का बड़ा सियासी दाव, मैनपुरी उपचुनाव के लिए इस प्रत्याशी का किया एलान

Mainpuri By-Election 2022

Mainpuri By-Election 2022

Mainpuri By-Election 2022: समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. कार्यालय द्वारा जारी पत्र की जानकारी एसपी ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर दी। मैनपुरी से पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया गया है.

यह पढ़ें: Leave Application: मास्साब दो दिना से चढ़ रओ है जो बुखार: देखिये इस विद्यार्थी का Application, आप भी हो

डिंपल यादव के नाम का ऐलान करते हुए सपा ने ट्वीट कर लिखा, 'समाजवादी पार्टी ने लोकसभा क्षेत्र मैनपुरी उपचुनाव- 2022 के लिए पूर्व सांसद डिंपल यादव को उम्मीदवार घोषित किया है. इस संबंध में पार्टी कार्यालय की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है। इस पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के हस्ताक्षर हैं।

सांसद दो बार हो चुके हैं

हालांकि डिंपल यादव इससे पहले भी सपा के टिकट पर सांसद रह चुकी हैं। वह दो बार सांसद भी रह चुकी हैं। उन्होंने पहली बार कन्नौज लोकसभा सीट से उपचुनाव जीता था। अखिलेश यादव जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने कन्नौज की सीट छोड़ दी। जहां से डिंपल यादव ने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

यह पढ़ें: घर में व‍िशालकाय मगरमच्‍छ सहमा परिवार तो देखिये कैसे कुत्ते ने दिखाई बहादुर

इसके बाद 2014 की मोदी लहर में भी उन्होंने कन्नौज की सीट जीती थी. तब सपा के केवल पांच उम्मीदवारों ने लोकसभा चुनाव जीता था। डिंपल यादव भी उन पांच उम्मीदवारों में शामिल थीं। लेकिन फिर उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। अब मैनपुरी से सांसद और पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद पार्टी ने उन्हें फिर से इस सीट से प्रत्याशी बनाया है.

इस सीट के लिए 10 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 17 नवंबर तक नामांकन होगा. जबकि 21 नवंबर तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. इसके बाद 5 दिसंबर को मतदान और 8 दिसंबर को मतगणना होगी.