'मेरी आंखों के सामने हर पल...' मां को यादकर कचोटा अमिताभ बच्चन का दिल, जिनकी मौत को खड़े होकर देख रहे थे बिग बी
BREAKING
शॉकिंग! घोड़ी पर बैठे दूल्हे को हार्ट अटैक; अचानक मौत का LIVE वीडियो हैरान कर रहा, पल में तबाह हुईं शादी की खुशियां, पसरा मातम चंडीगढ़ जैसे शहर में भी विदेश भेजने के नाम पर ठगी; ये 2 इमीग्रेशन कंपनी पुलिस के शिकंजे में, एजेंट लाखों लेकर कर रहे थे खेल 10 हजार सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला; अमेरिका में एलन मस्क की सलाह पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये क्या किया? प्रेमानंद महाराज का लोगों को जरूरी मैसेज; कहा- हमारी कहीं भी कोई ब्रांच नहीं, आश्रम में वार्तालाप और सत्संग भी फ्री, ये 7 पॉइंट्स पढ़िए महाकुंभ पर 1500 करोड़ खर्च कर 3 लाख करोड़ की कमाई; जरा CM योगी को यहां सुन लीजिए, अब तक 50 करोड़ लोग पवित्र डुबकी लगा चुके

'मेरी आंखों के सामने हर पल...' मां को यादकर कचोटा अमिताभ बच्चन का दिल, जिनकी मौत को खड़े होकर देख रहे थे बिग बी

Teji Bachchan Death Anniversary

Teji Bachchan Death Anniversary

Teji Bachchan Death Anniversary: बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन की दिवंगत मां तेजी बच्चन की 17वीं पुण्यतिथि है. इस दिन पर बिग बी ने अपनी दिवंगत मां को याद किया. अमिताभ बच्चन ने अपनी दिवंगत मां तेजी बच्चन को उनकी 17वीं पुण्यतिथि पर याद किया। आज, (21 दिसंबर को) बिग बी ने अपने ब्लॉग पर अपनी मां की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की और इसे एक भावुक कविता के साथ जोड़ा. इस कविता में बिग बी का दर्द साफ देखने को मिला है.

शनिवार को अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में अपनी दिवंगत मां की अनदेखी तस्वीर शेयर की और उन्होंने लिखा, 'आज 21 दिसंबर: याद में... मेरी आंखों के सामने, हर दिन का हर पल'. बॉलीवुड मेगास्टार ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी अपनी मां की तस्वीर पोस्ट की है कैप्शन में 'मां' लिखा है.

2017 में अमिताभ ने एक ब्लॉग के जरिए अपनी मां के साथ अपने परिवार के हसीन पलों के बारे में जिक्र किया था. उन्होंने ब्लॉग में लिखा था, 'जब मॉनीटर पर उनकी हार्ट बीट धड़कने की कोशिश कर रही थी, तब उनके साथ जो डॉक्टर थे वे उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रहे थे. उनका दिल बीच-बीच में उनके कमजोर शरीर को जवाब दे रहा था'. अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन, जो दिवंगत कवि हरिवंश राय बच्चन की पत्नी थीं, का लंबी बीमारी के कारण 21 दिसंबर, 2007 को निधन हो गया. वह 93 साल की थी.

19 दिसंबर को बॉलीवुड के दिग्गज को अपनी पोती आराध्या के वार्षिकोत्सव में देखा गया था. बिग बी के साथ उनके बेटे-एक्टर अभिषेक बच्चन और बहू-एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी थी. काफी महीनों के बाद तीनों को एक साथ स्पॉट किया गया था.