अंबानी की सैलरी जीरो, जबकि रिलायंस ने भरा सरकार का खजाना और नौकरियों का बना दिया रिकॉर्ड

अंबानी की सैलरी जीरो, जबकि रिलायंस ने भरा सरकार का खजाना और नौकरियों का बना दिया रिकॉर्ड

Mukesh Ambani Salary

Mukesh Ambani Salary

नई दिल्ली। Mukesh Ambani Salary: देश की सबसे वैल्युएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से मुखिया मुकेश अंबानी को अगले पांच और यानी 2029 तक कंपनी का चेयरमैन और एमडी बनाने के लिए शेयरधारकों से एप्रूवल की मांग की है। इस दौरान मुकेश अंबानी कंपनी से किसी तरह का कोई वेतन नहीं लेंगे।

बता दें, मौजूदा समय में मुकेश अंबानी की उम्र 66 साल है। कंपनी लॉ के मुताबिक अगर किसी कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव को 70 साल के बाद भी कंपनी का प्रमुख बने रहना होता है तो उसे नियुक्त करने के लिए एक विशेष प्रस्ताव की आवश्यकता होती है।

अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो 19 अप्रैल, 2024 से मुकेश अंबानी का नया कार्यकाल एमडी और चेयरमैन के रूप में प्रभावी होगा।

विशेष प्रस्ताव में क्या कहा? (What was said in the special resolution?)

रिलायंस की ओर से इस विशेष प्रस्ताव कहा गया कि मुकेश अंबानी 19 अप्रैल, 2027 तक 70 साल के हो जाएंगे। उनके नेतृत्व में कंपनी कई गुना बड़ी हुई है। यह कंपनी के हित में होगा कि वे आगे भी कंपनी का नेतृत्व करें। इस कारण उनके कार्यकाल को अगले 5 साल तक और बढ़ाने का प्रस्ताव दिया जाता है।

1977 से रिलायंस के बोर्ड में शामिल मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani has been on the board of Reliance since 1977.)

मुकेश अंबानी 1977 से रिलायंस के बोर्ड में हैं और 2002 में पिता धीरूभाई अंबानी के निधर के बाद वे कंपनी के चेयरमैन बने थे। तब से लेकर अब तक वे लगातार इस पद पर बने हुए हैं। उसके कार्यकाल में कंपनी मार्केटकैप के साथ प्रॉफिट और आय को कई गुना बढ़ाने में सफल हुई है। 

कोरोना के बाद से नहीं लिया वेतन (Salary not taken since Corona)

 

वित्त वर्ष 2008-09 से लेकर वित्त वर्ष 2019-20 तक मुकेश अंबानी को रिलायंस से सालाना 15 करोड़ रुपये का वेतन मिलता था, लेकिन कोरोना के कारण उन्होंने इसे छोड़ दिया।

यह पढ़ें:

कब आएगा ईपीएफ का ब्याज! घर बैठे ऐसे चेक करें अकाउंट बैलेंस

Onion Price Hike: टमाटर के बाद अब बढ़ सकते हैं प्याज के दाम, जानिए क्या है वजह

टिकट वेंडिंग मशीन से मेट्रो टिकट लेने के लिए UPI से हो सकेगा भुगतान, अब नकद राशि की नहीं पड़ेगी जरूरत