खुश हो जाओ पंजाबियों: 300 यूनिट फ्री बिजली के बाद अब CM भगवंत मान का एक और बड़ा ऐलान, पंजाब के लोगों के बच जायेंगे पैसे

खुश हो जाओ पंजाबियों: 300 यूनिट फ्री बिजली के बाद अब CM भगवंत मान का एक और बड़ा ऐलान, पंजाब के लोगों के बच जायेंगे पैसे

All electricty bills prior to 31 Dec 2021 will be waived off in Punjab

All electricty bills prior to 31 Dec 2021 will be waived off in Punjab

Punjab News : पंजाब में आज 1 जुलाई से 300 यूनिट फ्री बिजली(प्रति माह) मिलनी शुरू हो गई है| हाल ही में भगवंत मान सरकार ने अपने बजट में इसे पास किया था| वहीं, सीएम भगवंत मान ने अब एक और ऐलान कर दिया है| सीएम मान ने कहा कि आने वाले दिनों में एक और बड़ी राहत पंजाब वालों को मिलेगी| सीएम मान ने बताया कि अब 31 दिसंबर 2021 से पहले के जितने भी किलोवाट के बकाया बिजली बिल हैं उन्हें माफ कर दिया जाएगा|

इधर, सीएम मान ने 300 यूनिट फ्री बिजली(प्रति माह) पर बात करते हुए कहा कि हम खुश हैं कि हम अपने वादे को पूरा कर पाए हैं। पंजाब के लोगों को अब हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली मिला करेगी| यानी लोगों को जीरो अमाउंट का बिल मिलेगा| बता दें कि, इससे पहले सीएम मान ने ट्वीट करती हुए कहा था कि  ''पिछली सरकारें चुनाव के दौरान वादे करती थीं.. वादे पूरे होते होते 5 साल पूरे निकल जाते थे, पर हमारी सरकार ने पंजाब के इतिहास में नई मिसाल कायम की है..

यह फैसला एक वादा...

मालूम रहे, भगवंत मान सरकार का यह बड़ा फैसला एक वादा है| दरअसल, आम आदमी पार्टी ने चुनाव के समय पंजाब से एक बड़ा वादा किया था| वादा था कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो पंजाब में 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी|