Akasa Airlines may be close soon number of pilots resigned

जल्द बंद हो सकती है Akasa Air! बड़ी गिनती में पायलटों ने दिया इस्तीफा, जानिए वजह 

Akasa Airlines may be close soon number of pilots resigned

Akasa Airlines may be close soon number of pilots resigned

Akasa Airlines: शेयर बाजार की दुनिया में बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की Akasa Airlines बंद होने की कगार में खड़ी है। आपको बतादें की पिछले साल ही देश में अपना ऑपरेशन शुरू करने वाली घरेलू एयरलाइन अकासा एयर बंद हो सकती है। यह बात खुद एयरलाइन ने हाईकोर्ट को बताई है। एयरलाइन ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि अकासा एयर संकट की स्थिति में है और 43 पायलटों के इस्तीफे के बाद इसे बंद करना पड़ सकता है। पायलटों के अचानक इस्तीफे के चलते कंपनी को सितंबर में हर रोज 24 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं।

हवाई यात्रियों के लिए खास खबर, फ्लाइट में अब नहीं मिलेंगे कैन, ये होगा विकल्प

600-700 फ्लाइट्स कैंसिल होने की है आशंका
अकासा एयर हर रोज करीब 120 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। माना जा रहा है कि अगर स्थिति नहीं संभली और इस्तीफे जारी रहे तो एयरलाइन को सिर्फ सितंबर में ही 600-700 फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ सकती हैं। पिछले महीने एयरलाइन को 700 फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा था। एयरलाइन ने हाई कोर्ट से नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को जरूरी नोटिस अवधि नियमों को लागू करने का अधिकार देने का रिक्वेस्ट किया है।

May shut down': Akasa Air in a state of crisis after 43 pilots resign;  expects to cancel 700 flights - BusinessToday

कॉम्पिटीटर एयरलाइन कर लिया है ज्वाइन
खबर के मुताबिक, पायलटों ने छह महीने या एक साल की जरूरी नोटिस अवधि पूरी नहीं की और चले गए। ऐसे में एयरलाइन को हर रोज फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, कहा जा रहा है कि ये सभी पायलट ने अकासा एयर की कॉम्पिटीटर एयरलाइन को ज्वाइन कर लिया है। एक खबर के मुताबिक, एक बड़े अधिकारी ने एक कॉम्पिटीटर एयरलाइन को पत्र लिखकर पायलटों के बाहर निकलने पर एयरलाइन की चिंता व्यक्त की और इसे अनैतिक बताया। बतादें कि अकासा एयर ने उन 43 पायलट के खिलाफ मुकदमा कर दिया है जिन्होंने बिना नोटिस पीरियड को सर्व किए कंपनी छोड़कर चले गए हैं। एयरलाइन का कहना है कि कोर्ट में आने से पहले 3 अगस्त को डीजीसीए को भी पत्र लिखा गया था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है। 

Akasa to start flying from Aug 7, ticket bookings open for certain routes-  The New Indian Express