After the dissolution of the Staff Selection Commission Hamirpur, all the recruitments are pending, due to which the patience of the unemployed has broken; Thundered outside the secretariat, made these allegations against the government.

कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के भंग होने का बाद सभी भर्तियां लटकी हुई हैं, जिसको लेकर अब बेरोजगारों के सब्र का बांध टूटा; सचिवालय के बाहर गरजे, सरकार पर लगाए ये आरोप

After the dissolution of the Staff Selection Commission Hamirpur, all the recruitments are pending, due to which the patience of the unemployed has broken; Thundered outside the secretariat, made thes

After the dissolution of the Staff Selection Commission Hamirpur, all the recruitments are pending,

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश में लगभग 7 महीने से विभिन्न पोस्ट कोड की परीक्षाओं के परिणाम लंबित पड़े हैं। कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के भंग होने का बाद सभी भर्तियां लटकी हुई हैं, जिसको लेकर अब बेरोजगारों के सब्र का बांध भी टूट गया है। विभिन्न पोस्ट कोड के अभ्यर्थियों ने आज शिमला सचिवालय के बाहर सरकार के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है और सरकार पर झूठ बोलने के आरोप लगाए हैं।

अभ्यर्थियों ने बताया कि 10 से 20 साल तक सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं और अब सरकार ने सात महीनों से रिज़ल्ट लटका कर रखा है। सीएम हर बार जल्द रिज़ल्ट निकालने की बात कर रहे हैं लेकिन अभी तक एक भी रिज़ल्ट नहीं निकाला गया है। अभ्यर्थियों ने बताया कि उम्र भी हाथ से निकलती का रही है और मानसिक रूप से भी प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है।

अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर कोई पोस्ट कोड विजिलेंस जांच के दायरे में है तो सरकार कंडीशनल ज्वाइनिंग दे सकती है और दोषी को नौकरी से बाहर कर सकती है लेकिन इस तरह से अभ्यर्थियों को गुमराह करना अब बर्दाश्त नहीं होगा। सरकार जब तक रिज़ल्ट नहीं निकालती हैं तब तक अभ्यर्थी यही डटे रहेंगे।