गरीब बच्चों के दाखिले के लिए पहले की तरह जन्म प्रमाणपत्र की जगह शपथपत्र को माना जाए : तिवारी
BREAKING
78वां निरंकारी संत समागम - सत्य का संदेश देने का एक भव्य उत्सव, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगा निरंकारी संत समागम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार

गरीब बच्चों के दाखिले के लिए पहले की तरह जन्म प्रमाणपत्र की जगह शपथपत्र को माना जाए : तिवारी

गरीब बच्चों के दाखिले के लिए पहले की तरह जन्म प्रमाणपत्र की जगह शपथपत्र को माना जाए : तिवारी

गरीब बच्चों के दाखिले के लिए पहले की तरह जन्म प्रमाणपत्र की जगह शपथपत्र को माना जाए : तिवारी

चण्डीगढ़ : आजकल शहर के सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए गरीबों के बच्चों को जन्म प्रमाणपत्र ना होने की वजह से से दर-दर भटकना पड़ रहा है। पूर्वांचल विकास महासंघ, ट्राइसिटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष शशिशंकर तिवारी ने नगर प्रशासन के अधिकारियों से मांग की है कि गरीबों की बच्चों को शिक्षा की अधिकार से वंचित ना किया जाए। वैसे भी सरकार बच्चों की पढाई सुनिश्चित करने की लिए अनेक कदम उठा रही है। तिवारी ने कहा कि पहले जो बच्चे घर में ही पैदा होते थे, उन्हें शपथपत्र के आधार पर ही दाखिला मिल जाया करता था, परन्तु अब जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक कर दिया गया है जिस कारण इन बच्चों के माता-पिता को जगह-जगह भटकना पड़ रहा है। उन्होंने तत्काल इस और ध्यान देने के मांग की है ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। 
तिवारी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन हज़ारों बच्चो की और ध्यान नहीं दिया गया तो वे शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर इन बच्चों के साथ धरना देंगे।