AAP Lok Sabha Candidates- AAP ने असम में लोकसभा उम्मीदवार घोषित किए; INDIA Alliance पर संदीप पाठक ने कही ये बात

AAP ने लोकसभा उम्मीदवार घोषित किए; सीट शेयरिंग पर संदीप पाठक बोले- INDIA Alliance से बातचीत करते अब हम थक रहे

AAP Announces Lok Sabha Candidates In Assam INDIA Alliance News Update

AAP Announces Lok Sabha Candidates In Assam INDIA Alliance News Update

AAP Lok Sabha Candidates: आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के लिए असम में अपने 3 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। AAP के राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक ने प्रेस वार्ता कर उम्मीदवारों के नाम की औपचारिक घोषणा की। पाठक ने बताया कि, असम में डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट से मनोज धनोवर, गुवाहाटी सीट से भाबेन चौधरी और सोनितपुर से सीट से ऋषि राज को उम्मीदवार बनाया गया है। पाठक ने कहा कि, सीट शेयरिंग पर INDIA Alliance से महीनों बातचीत करते-करते अब हम थक रहे हैं। कितने दिन तक बात करते रहेंगे? काम भी तो करना है। पाठक ने कहा कि हम पूरी उम्मीद करते हैं कि INDIA Alliance ये तीनों सीटें आम आदमी पार्टी को दे देगी।

पहला धर्म चुनाव जीतना है

संदीप पाठक ने कहा कि, लोकसभा चुनाव काफी नजदीक है और बहुत कम दिन शेष बचे हैं। इसलिए हमें चुनाव के लिए तैयारी भी करनी है। अब हम असम की इन तीनों सीटों पर पूरी ताकत से अपनी तैयारी शुरू कर देंगे। पाठक ने कहा कि, चुनाव की तैयारी को लेकर अब हम और ज्यादा समय नहीं खो सकते। क्योंकि हमें चुनाव लड़ना है और सिर्फ लड़ना ही नहीं बल्कि जीतना भी है। पाठक ने कहा कि, हम पूरी ईमानदारी और मजबूती के साथ INDIA Alliance के साथ हैं। लेकिन पहला धर्म चुनाव जीतना है और चुनाव जीतना जब अहम होता है तो फिर समय बहुत महत्वपूर्ण होता है, इसलिए आप समय को ऐसे जाने नहीं दे सकते। हम चाहते हैं कि समय रहते राज्यों के अंदर जिन सीटों पर बातचीत चल रही है, उन सीटों पर अब निर्णय लिया जाए। उनका निपटारा किया जाये।

नतीजा न निकले तो निर्णय लेना पड़ता है

संदीप पाठक ने आगे कहा- INDIA Alliance के साथ सीट शेयरिंग पर बात करते-करते महीनों हो गए लेकिन नतीजा कोई नहीं निकला। और ये जरूरी है कि नतीजा निकलना चाहिए। लेकिन जब बातचीत के बाद भी किसी चीज का नतीजा न निकले तो ऐसी स्थिति में फिर आपको कोई निर्णय लेना पड़ता है। संदीप पाठक ने कहा हमारे लिए चुनाव जीतना महत्वपूर्ण होना चाहिए। पाठक ने कहा कि, हम पूरी तरह से इंडिया एलायंस के साथ हैं और हम चुनाव सिर्फ लड़ने के लिए नहीं लड़ना चाहते बल्कि चुनाव जीतने के लिए चुनाव लड़ना चाहते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि INDIA Alliance हमारे फैसले को स्वीकार करेगी।