AAP Appoints Spokespersons- आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 25 प्रवक्ता नियुक्त किए; प्रवक्ताओं में MP-MLA शामिल
BREAKING
78वां निरंकारी संत समागम - सत्य का संदेश देने का एक भव्य उत्सव, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगा निरंकारी संत समागम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 25 प्रवक्ता नियुक्त किए; प्रवक्ताओं में MP-MLA शामिल, पार्टी की बातों को रखेंगे, देखिए पूरी लिस्ट

Aam Aadmi Party Appoints Spokespersons For Punjab CM Bhagwant Mann

Aam Aadmi Party Appoints Spokespersons For Punjab CM Bhagwant Mann

AAP Appoints Spokespersons: पंजाब में आम आदमी पार्टी ने 25 प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है। इन प्रवक्ताओं में 4 सीनियर प्रवक्ता शामिल हैं। सांसद और पूर्व मंत्री गुरमीत हेयर, सांसद मल्विंदर सिंह कंग, विधायक पवन कुमार टीनू और नील गर्ग को सीनियर प्रवक्ता बनाया गया है। बाकी 21 अन्य नेता पार्टी प्रवक्ता नियुक्त किए गए हैं।

Aam Aadmi Party Appoints Spokespersons For Punjab CM Bhagwant Mann