जूता फैक्टरी में लगी भीषण आग, लपटें देखकर लोगों में फैली दहशत; लाखों का सामान जलकर राख

जूता फैक्टरी में लगी भीषण आग, लपटें देखकर लोगों में फैली दहशत; लाखों का सामान जलकर राख

Fire In Agra Derby Footwear Factory

Fire In Agra Derby Footwear Factory

आगरा। Fire In Agra Derby Footwear Factory: आगरा के शास्त्रीपुरम में शनिवार रात को जूता फैक्ट्री में तीसरी मंजिल पर आग लग गई। दमकल की आठ टीम लगी रहीं। तब जाकर देर रात आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

डर्बी फुटवियर के नाम से है फैक्ट्री (The factory is in the name of Derby Footwear)

शाहगंज में पांडव नगर के रहने वाले जितेंद्र त्रिलोकानी की शास्त्रीपुरम में डर्बी फुटवियर के नाम से फैक्ट्री है।शनिवार रात 8.30 बजे फैक्ट्री से कर्मचारी जा चुके थे।फैक्ट्री मालिक जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी गार्ड को तीसरी मंजिल की खिड़की से धुआं निकलता दिखा। उन्होंने फैक्ट्री में अंदर जाकर देखा, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। करीब 15 मिनट में ही दमकल मौके पर पहुंच गईं।आग तीसरे तल से दूसरी मंजिल और भूतल पर पहुंच गई।

आग लगने का कारण नहीं हुआ स्पष्ट (The cause of the fire was not clear)

फैक्ट्री में रखे केमिकल में भी आग फैल गई। इसके बाद तेज धमाके भी हुए। इससे आसपास के लोग भी डर गए। कुछ देर में ही आठ दमकल मौके पर पहुंच गईं। रात 11 बजे तक अग्निशमनकर्मियों ने आग को काबू में कर लिया। इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद कुमार शाही ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। आग से फैक्ट्री में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग बुझने के बाद इसका आंकलन हो सकेगा।

केमिकल से फैक्ट्री में फैली आग (Fire spread in factory due to chemical)

तीसरी मंजिल पर लगी आग बहुत कम समय में पूरी फैक्ट्री में फैल गई। पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री में जीने पर केमिकल रखा था। तीसरी मंजिल पर आग लगने के बाद इस केमिकल से ही आग नीचे तक फैल गई। इसके बाद इसे काबू में करने में अग्निशमनकर्मियों को मुश्किल हुई।

यह पढ़ें:

सास ने दी बहू की सुपारी: बेटे संग रिश्ते से नाखुश थी गीता मां, महिला समेत तीनों आरोपी गिरफ्तार

HIIV पीडित ने बीमारी छिपाकर की शादी; पत्नी को भी लगा एडस का रोग, हालत बिगड़ने पर छोड़ा

घोसी में सपा की रिकॉर्ड जीत से कांग्रेस खुश, अजय राय बोले- I.N.D.I.A को जनता ने स्वीकारा