मालेरकोटला बेअदबी मामले में केजरीवाल के खिलाफ दर्ज हो मामला: सुखबीर

A case should be filed against Kejriwal
मलेरकोटला बेअदबी मामले में पार्टी विधायक नरेश यादव को क्लीन चिट दिलाने की कोशिश करने के लिए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए: सरदार सुखबीर सिंह बादल
कहा कि 2015 के बेअदबी मामलों में आम आदमी पार्टी का हाथ होने का उन्हें पूरा विश्वास है,और इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट यां हाई कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की
कांग्रेसी नेता परगट सिंह और सुखजिंदर सिंह रंधावा से आग्रह किया कि वे उन कांग्रेसी नेताओं के नाम बताएं, जिन्होने बेअदबी पर राजनीति की, जैसा कि उन्होने स्वीकार किया
बठिंडा/19जुलाई: A case should be filed against Kejriwal: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पार्टी विधायक नरेश यादव को क्लीन चिट दिलाने की कोशिश करने के लिए मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होने बताया कि यादव को पवित्र कुरान शरीफ की बेअदबी के लिए दोषी ठहराया गया था, उसे दिल्ली के पिछले विधानसभा चुनावों में उन्होने यादव का दिल्ली से महरौली से पार्टी का उम्मीदवार बनाकर संरक्षण किया था।
यहां एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने यह भी मांग की कि कैबिनेट मंत्रियों हरपाल चीमा और हरजोत बैंस के खिलाफ अपनी ही पार्टी के एक बेअदबी के आरोपी को जानबूझकर बचाव करने के लिए कार्रवाई कर उन्हें तत्काल मंत्रिपरिषद से बर्खास्त किए जाने की मांग की है।
सरदार बादल ने कहा कि नरेश यादव के दोष साबित होने ने साबित कर दिया कि पंजाब में पवित्र ग्रंथों की बेअदबी की शुरूआत पंजाब की राजनीति में आप पार्टी के आगमन के बाद ही शुरू हुई। उन्होने जोर देकर कहा,‘‘ हम 2015 के बेअदबी मामले की सुप्रीम कोर्ट यां हाईकोर्ट की निगरानी में जांच की मांग करते हैं और हमें पूरा यकीन है कि इन जघन्य अपराधों में आप पार्टी की भूमिका बेनकाब हो जाएगी। उन्होने कहा कि शिरोमणी अकाली दल हाई कोर्ट में बेअदबी के सभी मामलों की जांच के लिए विशेष न्यायाधीश नियुक्त करने का प्रतिनिधित्व भी करेगा।’’
अकाली दल अध्यक्ष ने दोनो वरिष्ठ नेताओं-परगट सिंह और सुखजिंदर सिंह रंधावा से अपील करते हुए कहा कि उन्होने जो विधानसभा में और बाहर स्वीकार किया कि पिछली कांग्रेस सरकार ने बेअदबी के संवेदनशील मुददे पर राजनीति की थी। उन्होने कहा,‘‘ यदि ये दोनो नेता सच्चे सिख हैं और अपने दावे के अनुसार सच्चाई पर कायम हैं तो उन्हें उन कांग्रेसी नेताओं के नाम बताने चाहिए, जिन्होने बेअदबी के मामले में राजनीति की, अगर ये ऐसा नही करते हैं तो यह माना जाएगा कि इन जघन्य अपराधों में उनका भी हाथ था।’’
सरदार बादल ने कहा कि यह बात साफ होती जा रही है कि अकाली दल को रोकने और उसे राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए बेअदबी की जा रही है, क्योंकि पार्टी का रिकाॅर्ड राज्य में विकास का रहा है। उन्होने कहा कि मलेरकोटला बेअदबी मामले ने पंजाब में बेअदबी के मामलों में आप की भूमिका को बेनकाब कर दिया है। उन्होने जोर देकर कहा,‘‘ अरविंद केजरीवाल से लेकर वरिष्ठ मंत्रियों तक पूरी पार्टी ने कुरान शरीु मामले में नरेश यादव को बचाने की पूरी कोशिश की । यादव को दोषी ठहराए जाने से 12 दिन पहले आप सरकार ने डिप्टी कमिशनर पर सरकारी वकील के जरिए शिकायतकर्ता पर मामला वापिस लेने का दबाव बनाया और मामला वापिस ले लिया गया, लेकिन फिर भी जब अदालत ने यादव को दोषी ठहराया तो केजरीवाल ने उन्हे महरौली से पार्टी का उम्मीदवार बना दिया। क्या आप ऐसी पार्टी पर कभी विश्वास कर सकते हैं?
सरदार बादल ने कहा कि जहां तक अकाली दल का सवाल है, उनकी पार्टी की सरकार 2015 के मामलो ंकी तेजी से जांच कर रही थी, लेकिन कांग्रेस पार्टी के विरोध के कारण ऐसा करने से रोक दिया गया था, लेकिन कांग्रेस ने इस मुददे पर राजनीति की। उन्होने बताया कि 2017 में जब कांग्रेस की सरकार बनी तो उसने सीबीआई से मामला वापिस ले लिया, लेकिन दोषियों को पकड़ने के लिए कुछ नही किया जैसा कि सुखजिंदर रंधावा द्वारा स्वीकार किया है। कांग्रेस इस मुददे पर एक विशेष सत्र बुलाकर भी राजनीति की, जिसे आप सरकार ने सिख समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखकर मामले को बंद करने के बजाय अपनी विफलता से ध्यान भटकाने के लिए नकल की।
अकाली दल अध्यक्ष ने यह भी खुलासा किया कि बेअदबी के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले आठ सालों में बेअदबी के लगभग 100 मामले सामने आ चुके हैं। कांग्रेस सरकार के दौरान श्री हरिमंदिर साहिब में बेअदबी हुई थी, लेकिन अपराधी का डीएनए टेस्ट करवाकर मामले की जांच के लिए कुछ भी नही किया गया। इसी तरह आप सरकार ने सुल्तानपुर लोधी में एक गुरुद्वारे के परिसर में संगत पर सशस़् पुलिस हमला करवाकर बेअबदी की ।
सरदार बादल ने कहा कि इसके विपरीत अकाली दल के कार्यकाल में बेअदबी के केवल दो मामले ही सरकार के पास जांच के लिए बचे थे। उन्होने आगे कहा,‘‘ हमने मलेरकोटला कुरान शरीफ बेअदबी मामले और मोगा बेअदबी मामले के दोषियों को सजा दिलाकर दोनों मामलों में न्याय सुनिश्चित किया। हम सत्ता में आने पर बेअदबी के सभी मामलों के दोषियों को सजा दिलाने के लिए वचनबद्ध हैं। हम इस मुददे पर राजनीति करने वालों को भी उजागर करेंगें और उनके खिलाफ कार्रवाई करेेंगें।’’