Will not be able to buy alcohol without getting corona vaccine

लो सुन लो फरमान: कोरोना वैक्सीन न लगवाई तो नहीं मिलेगी शराब, दोनों डोज जरुरी

Will not be able to buy liquor without getting corona vaccine

Will not be able to buy liquor without getting corona vaccine

कोरोना से निपटने के लिए कोरोना वैक्सीन इजाद की गई है| लोगों को लगाई जा रही है लेकिन लोगों की एक संख्या ऐसी भी है जो कोरोना वैक्सीन लगवाना ही नहीं चाहते| ये कोरोना वैक्सीन लगवाएं और ज्यादा से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लग सके| इसके लिए अभियान तक चलाये जा रहे हैं| मगर जब फिर भी ऐसे लोग वैक्सीन लगवाने को आगे नहीं आ रहे हैं तो अब कुछ इस प्रकार के कदम भी उठने लगे हैं| दरअसल, अब मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों को शराब खरीदने में परेशानी हो सकती है।

खंडवा के आबकारी विभाग ने वैक्सीन न लगवाने वालों के लिए नया फरमान (No वैक्सीन, No शराब) जारी किया है। मध्य प्रदेश से खंडवा जिले में अब शराबियों को शराब खरीदनी है तो पहले कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना बेहद जरूरी है। बिना दोनों डोज के शराब की दुकानों से शराब अब नहीं दी जाएगी।

खंडवा आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि शराब खरीदने वालों को दोनों कोरोना टीके लगे होने के बाद ही उन्हें शराब दी जाएगी। खंडवा जिले की 56 देसी शराब दुकानों और 19 विदेशी शराब की दुकानों पर ये आदेश लागू कर दिया गया है।

क्या लिखा पूरे आदेश में?

खंडवा की सभी लाइसेंसी देशी/विदेशी मदिरा दुकानों को जारी किए गए आदेश में लिखा है कि, 'वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतर्गत प्रत्येक नागरिक को वैक्सीनेशन कराया जाना है। इस हेतु निर्देशित किया जाता है कि जिले में संचालित समस्त 56 देशी एवं 19 विदेशी मदिरा दुकानों से मदिरा का विक्रय केवल उन्हीं व्यक्तियों/उपभोक्ताओं को किया जावे जिनके द्वारा वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिये हो।