राम रहीम ने रची थी डेरा प्रबंधक की हत्या की साजिश

राम रहीम ने रची थी डेरा प्रबंधक की हत्या की साजिश

राम रहीम ने रची थी डेरा प्रबंधक की हत्या की साजिश

राम रहीम ने रची थी डेरा प्रबंधक की हत्या की साजिश

सीबीआई कोर्ट ने 19 साल बाद पांच को दिया दोषी करार

12 अक्टूबर को होगा सजा का ऐलान

वीसी से पेश हुआ मुख्य आरोपी राम रहीम

चंडीगढ़। साध्वी यौन शोषण व पत्रकार हत्याकांड में सुनारियां जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने ही डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या की साजिश रची थी। इस मामले में पांच अन्य लोगों ने उसका साथ दिया था। सीबीआई कोर्ट ने शुक्रवार को रंजीत सिंह हत्याकांड में फैसला सुनाते हुए राम रहीम समेत पांच आरोपियों को दोषी करार दे दिया। दो आरोपी पहले ही जेल में है जबकि तीन अन्यों को फैसला आने के बाद हिरासत में ले लिया गया है।

आज हुई सुनवाई के दौरान राम रहीम तथा कृष्ण लाल वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश हुए। अन्य तीन आरोपी व्यक्तिगत रूप से अदालत में मौजूद थे। फैसला आते ही तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। 

रंजीत सिंह मर्डर केस में गुरमीत राम रहीम पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है। पिछली सुनवाई के दौरान आरोपी अवतार, जसवीर और सबदिल कोर्ट में मौजूद थे और बचाव पक्ष के वकील ने फाइनल बहस के सभी दस्तावेज सीबीबाई कोर्ट में जमा किए थे। बचाव पक्ष की बहस 12 अगस्त को पूरी हो गई थी। इस मामले में 26 अगस्त को फैसला सुनाया जाना था। लेकिन मृतक रंजीत सिंह के बेटे जगसीर सिंह ने पंचकूला सीबीआई कोर्ट के जज से यह मामला ट्रांसफर करने की मांग करते हुए अंदेशा जताया था कि पंचकूला सीबीआई कोर्ट के जज एक तरफा फैसला सुना सकते है।
इसलिए किसी यह केस किसी अन्य जज के पास मामला भेजा जाए। हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद पिछले दिनों याचिका खारिज कर दी थी। जिसके बाद यह तय हो गया था कि सीबीआई कोर्ट किसी भी समय फैसला सुना सकती है। जिसके चलते आज सीबीआई कोर्ट के विशेष जज डॉ.सुशील कुमार गर्ग ने पांचों आरोपियों को दोषी करार दे दिया।