Punjab Lok Congress name application not submited with ECI

कैप्टन अमरिंदर पर धमाकेदार खबर: "पंजाब लोक कांग्रेस" पार्टी के लिए चुनाव आयोग में आवेदन ही नहीं, रवीन ठुकराल ने ये क्या बताया?

Punjab Lok Congress name application not submited with ECI

Capt Amarinder Singh Story

Capt Amarinder Singh Story : पंजाब से इस वक्त एक धमाकेदार खबर सामने आई है| दरअसल, एक रिपोर्ट से पंजाब की राजनीति में धमाका हो गया| हुआ यह कि CNNnews18 पर एक ब्रेकिंग रिपोर्ट चली, जिसमें चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से बताया गया कि कांग्रेस से अलग होकर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने हाल ही में अपनी जिस राजनीतिक पार्टी की घोषणा की थी, वैसी कोई पार्टी बन ही नहीं रही है| रिपोर्ट में कहा गया कि "पंजाब लोक कांग्रेस" नाम से पार्टी पंजीकृत करने के लिए चुनाव आयोग के पास कोई आवेदन नहीं है|

कैप्टन के मीडिया एडवाइज़र ने क्या कहा?

वहीं, इस रिपोर्ट के सामने आने पर जब कैप्टन को लेकर हलचल मचने लगी तो इसपर अंकुश लगाने के लिए कैप्टन अमरिंदर के मीडिया एडवाइज़र रवीन ठुकराल सामने आये| रवीन ठुकराल ने कहा कि ऐसी कोई भी रिपोर्ट एकदम गलत है| ठुकराल ने ट्वीट करते हुए कहा कि पूरी तरह से झूठ| इस सब भरोसा करने की बजाय CNNnews18 को capt_amarinder या उनकी टीम के साथ तथ्यों की जांच करनी चाहिए थी।

लिंक पर क्लिक कर पूरा ट्वीट देखें - https://twitter.com/RT_Media_Capt/status/1460204090881839104

बतादें कि, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने हाल ही में बताया था कि वह अब अपनी अलग राजनीतिक पार्टी बनाने जा रहे हैं और उनकी पार्टी पंजाब की सभी सीटों पर अकेले दम पर या साझा तरीके से चुनाव लड़ेगी| कैप्टन अमरिंदर ने बताया था कि उनकी पार्टी का नाम 'पंजाब लोक कांग्रेस' होगा| कैप्टन ने उस वक्त कहा था कि चुनाव आयोग से बाकी की प्रक्रिया चल रही है|