LPG Cylinder New Price

आम आदमी को झटका: इतनी ज्यादा बढ़ा दी गई LPG सिलेंडर की कीमत, देख लें

LPG Cylinder New Price

LPG Cylinder New Price

आम आदमी को महंगाई का झटका लगता ही जा रहा है| वहीं, अब दिसंबर महीने के पहले दिन ही एक बार फिर महंगाई का बड़ा झटका दे दिया गया है| LPG सिलेंडर की कीमत में बड़ा इजाफा हुआ है| बढ़ाई गई कीमत 1 दिसंबर से लागू होगी|

आपको बतादें कि, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG  Commercial Cylinder) की कीमत में बढ़ोत्तर की गई है| 19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर कि कीमत में 100 रुपये से अधिक का इजाफा हो गया है| इसके बाद दिल्ली में 19 किग्रा के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत कि बात करें तो यह अब 2101 के पार होगी|

14.2 किलो की रसोई गैस के दाम स्थिर.....

गनीमत की बात यह है कि घरेलू रसोई गैस के दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं ​की गई है। 14.2 किग्रा वाले बिना सब्सिडी की कीमतें नवंबर के भाव पर ही स्थिर हैं। दिल्ली में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपए ही है।

माचिस भी महंगी.....

वहीं, अब तो माचिस की डिब्बी भी महंगी होने जा रही है| माचिस की कीमत 1 रुपये से बढ़ाकर 2 रुपये होने जा रही है|