हरियाणा ब्रेकिंग: सही सुझाव आने पर बदल सकते हैं एचपीएससी भर्ती नियम:मनोहर लाल
BREAKING
पंजाब में कांग्रेस के आखिरी उम्मीदवार की घोषणा; फिरोजपुर लोकसभा सीट पर इस नेता को मिला टिकट, सभी 13 उम्मीदवारों को जानिए केजरीवाल की अंतरिम जमानत अभी अटकी; सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दिया फैसला, ED ने विरोध में दलीलों की झड़ी लगाई, कहा- सबूतों की चिंता ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार स्कूली बच्ची की मृत्यु, मां भी हुई चोटिल केजरीवाल की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ाई गई; सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बीच दिल्ली कोर्ट का ऑर्डर, 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में हैं बंद चंडीगढ़ में ट्रैफिक पुलिस के ASI को उड़ाया; ट्रिब्यून चौक पर बुलेट चालक को रुकने का इशारा किया तो मार दी टक्कर, अस्पताल में भर्ती

हरियाणा ब्रेकिंग: सही सुझाव आने पर बदल सकते हैं एचपीएससी भर्ती नियम:मनोहर लाल

हरियाणा ब्रेकिंग: सही सुझाव आने पर बदल सकते हैं एचपीएससी भर्ती नियम:मनोहर लाल

हरियाणा ब्रेकिंग: सही सुझाव आने पर बदल सकते हैं एचपीएससी भर्ती नियम:मनोहर लाल

चंडीगढ़, 28 नवम्बर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एचपीएससी की भर्ती में बेहतर मैकेनिज्म के लिए जो भी अच्छे सुझाव आएंगे उन्हें लागू करने पर विचार किया जायेगा। रविवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कहा कि मिशन मैरिट के तहत ग्रुप सी व डी की भर्तियों में इंटरव्यू खत्म किया तथा जिन परिवारों में सरकारी नौकरी नहीं है उन्हें पांच अतिरिक्त अंक देने का निर्णय लिया गया है इससे प्रदेश के अनेक परिवारों को सीधा लाभ मिला है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना  के माध्यम से गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर सरकार पूरी तरह मुस्तैद है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार मानिटरिंग की जा रही है और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय समय पर आवश्यक हिदायतें जारी की जा रही हैं। 
उन्होंने कहा कि गीता जयंती आयोजन को लेकर संबंधित उपायुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके हैं। सरकार द्वारा आवश्यकतानुसार विशेष कदम उठाये जायेंगे।  मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी विभाग या एसएससी में भ्रष्टाचार के बारे में शिकायत मिलती है तो कोई भी उसकी सूचना विजिलेंस या पुलिस को दी जा सकती है। इसके अलावा सिविल कोर्ट में भी इसकी जानकारी दी जा सकती है।