Free hold properties will be auctioned
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

फ्री होल्ड सम्पतियों की नीलामी होगी  

फ्री होल्ड सम्पतियों की नीलामी होगी  

Free hold properties will be auctioned

चंडीगढ़। प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने बताया कि मंगलवार को एक बैठक के दौरान ये फैसला लिया गया है कि अब भविष्य में जिन संपत्तियों की नीलामी होगी, वो फ्री होल्ड होंगे। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसे जल्द ही प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

शहर में आवासीय संपत्तियों को छोड़ लगभग सभी संपत्तियों की नीलामी लीज होल्ड के आधार पर की जाती है। इसका नुकसान प्रशासन को पिछले काफी समय से उठाया पड़ रहा है, क्योंकि लीज होल्ड होने की वजह से लोग इनमें रुचि नही दिखाते और सालों-साल प्रशासन की व्यावसायिक व औद्योगिक संपत्तियां बिक नही पाती हैं। शहर के कई इलाकों में चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड, नगर निगम और एस्टेट ऑफिस की संपत्तियां हैं, जो खाली पड़ी हैं और उन्हें कोई खरीददार नही मिला है।

इसमें कई सेक्टरों में बने बूथ भी हैं। इंडस्ट्रियल एरिया की संपत्ति भी इसमें शामिल है। इस वजह से सलाहकार धर्मपाल ने सभी अधिकारियों के साथ एक बैठक की और ये फैसला लिया गया कि भविष्य में अस्पताल, व्यावसायिक व अन्य संपत्तियों के लिए जो नीलामी की जाएगी वो सभी फ्री होल्ड होंंगी। धर्मपाल ने कहा कि इससे संपत्तियों को खरीददार ज्यादा मिलेंगे और लोग भी रूची दिखाएंगे। बताया कि प्रस्ताव तैयार किया गया है और जल्द ही प्रशासक के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।