Free hold properties will be auctioned
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

फ्री होल्ड सम्पतियों की नीलामी होगी  

फ्री होल्ड सम्पतियों की नीलामी होगी  

Free hold properties will be auctioned

चंडीगढ़। प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने बताया कि मंगलवार को एक बैठक के दौरान ये फैसला लिया गया है कि अब भविष्य में जिन संपत्तियों की नीलामी होगी, वो फ्री होल्ड होंगे। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसे जल्द ही प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

शहर में आवासीय संपत्तियों को छोड़ लगभग सभी संपत्तियों की नीलामी लीज होल्ड के आधार पर की जाती है। इसका नुकसान प्रशासन को पिछले काफी समय से उठाया पड़ रहा है, क्योंकि लीज होल्ड होने की वजह से लोग इनमें रुचि नही दिखाते और सालों-साल प्रशासन की व्यावसायिक व औद्योगिक संपत्तियां बिक नही पाती हैं। शहर के कई इलाकों में चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड, नगर निगम और एस्टेट ऑफिस की संपत्तियां हैं, जो खाली पड़ी हैं और उन्हें कोई खरीददार नही मिला है।

इसमें कई सेक्टरों में बने बूथ भी हैं। इंडस्ट्रियल एरिया की संपत्ति भी इसमें शामिल है। इस वजह से सलाहकार धर्मपाल ने सभी अधिकारियों के साथ एक बैठक की और ये फैसला लिया गया कि भविष्य में अस्पताल, व्यावसायिक व अन्य संपत्तियों के लिए जो नीलामी की जाएगी वो सभी फ्री होल्ड होंंगी। धर्मपाल ने कहा कि इससे संपत्तियों को खरीददार ज्यादा मिलेंगे और लोग भी रूची दिखाएंगे। बताया कि प्रस्ताव तैयार किया गया है और जल्द ही प्रशासक के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।