Free hold properties will be auctioned
BREAKING
हरियाणा में रिटायर्ड IPS को बड़ी जिम्मेदारी; सरकार ने HIPA का महानिदेशक बनाया, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश, देखें पंजाब CM भगवंत मान को अस्पताल से मिली छुट्टी; पल्स गिरने पर फोर्टिस में भर्ती थे, अब ठीक होने पर फिर एक्शन मोड में दिखेंगे पंजाब में बड़ा हादसा; यात्रियों से भरी PRTC बस बेकाबू हो पेड़ से टकराई, ओवरलोडेड थी, लिमिट से ज्यादा करीब 140 लोग सवार थे पंजाब में IPS अफसरों के तबादले; DIG नीलांबरी जगदाले को अतिरिक्त चार्ज, तरनतारन SSP को बदला गया, देखिए पूरी लिस्ट पंजाब में फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी; भाखड़ा डैम से 5000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना, आसपास के इलाकों में प्रशासन की टीम जुटी

फ्री होल्ड सम्पतियों की नीलामी होगी  

फ्री होल्ड सम्पतियों की नीलामी होगी  

Free hold properties will be auctioned

चंडीगढ़। प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने बताया कि मंगलवार को एक बैठक के दौरान ये फैसला लिया गया है कि अब भविष्य में जिन संपत्तियों की नीलामी होगी, वो फ्री होल्ड होंगे। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसे जल्द ही प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

शहर में आवासीय संपत्तियों को छोड़ लगभग सभी संपत्तियों की नीलामी लीज होल्ड के आधार पर की जाती है। इसका नुकसान प्रशासन को पिछले काफी समय से उठाया पड़ रहा है, क्योंकि लीज होल्ड होने की वजह से लोग इनमें रुचि नही दिखाते और सालों-साल प्रशासन की व्यावसायिक व औद्योगिक संपत्तियां बिक नही पाती हैं। शहर के कई इलाकों में चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड, नगर निगम और एस्टेट ऑफिस की संपत्तियां हैं, जो खाली पड़ी हैं और उन्हें कोई खरीददार नही मिला है।

इसमें कई सेक्टरों में बने बूथ भी हैं। इंडस्ट्रियल एरिया की संपत्ति भी इसमें शामिल है। इस वजह से सलाहकार धर्मपाल ने सभी अधिकारियों के साथ एक बैठक की और ये फैसला लिया गया कि भविष्य में अस्पताल, व्यावसायिक व अन्य संपत्तियों के लिए जो नीलामी की जाएगी वो सभी फ्री होल्ड होंंगी। धर्मपाल ने कहा कि इससे संपत्तियों को खरीददार ज्यादा मिलेंगे और लोग भी रूची दिखाएंगे। बताया कि प्रस्ताव तैयार किया गया है और जल्द ही प्रशासक के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।