Danish Rahim Return PhD Degree Case

PM Modi की तारीफ पर सजा... अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने वापस मांगी PhD की डिग्री

Danish Rahim Return PhD Degree Case

Danish Rahim Return PhD Degree Case

कई मामले आश्चर्य में डाल देते हैं| दरअसल, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक अजीब मामला सामने आया है। मामला अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ है| अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से PhD की पढ़ाई करने वाले एक युवक ने आरोप लगाया है कि यूनिवर्सिटी द्वारा उसकी PhD की डिग्री वापस मांगी जा रही है| युवक ने आरोप में सबसे हैरानी वाली और बड़ी बात तो यह कही है कि यूनिवर्सिटी डिग्री इसलिए मांग रही है क्योंकि उसने देश के पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी| जहां यूनिवर्सिटी को यह अच्छा नहीं लगा और उसने मुझसे मेरी डिग्री मांग ली| बतादें कि, युवक अपना नाम डॉ दानिश रहीम बताता है| दानिश ने AMU पर इस प्रकार के आरोप के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई करने की मांग की है|

दानिश ने सुनाई पूरी कहानी...

दानिश ने AMU पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसने AMU से Department of Linguistics से पीएचडी किया है| उसे पीएचडी की डिग्री 9 मार्च 2021 को अवॉर्ड हुई थी| लेकिन छह महीने गुजर जाने के बाद 4 अगस्त 2021 को उसे AMU की तरफ से एक पत्र मिलता है, जिसमें यह कहा जाता है कि वह  जो डिग्री उसे दी गई है वह गलत है, अनजाने में उसे दी गई है| वह Department of Linguistics से पीएचडी की डिग्री AMU में जमा कर LAM (Language of Advertising & Marketing) से पीएचडी की डिग्री ले लें| दानिश का कहना है कि यह सुनकर वह परेशान हो गया और सोचने लगा कि यह उसके साथ हो क्या रहा है| लेकिन जब मैं अपनी जिंदगी के कुछ महीने पीछे गया तो याद आया कि 22 दिसंबर 2020 को उसने देश के पीएम की तारीफ की थी। दानिश ने कहा, 'देश के पीएम ने एएमयू को एक कार्यक्रम में संबोधित किया था। उस वक्त मैंने उनकी तारीफ की थी। मीडिया में मेरा इंटरव्यू भी चला था।

चेयरमैन ने कहा था राइट विंग का आदमी .....

डॉ. दानिश ने आगे बताया कि पीएम की तारीफ करने के बाद 8 फरवरी को मेरा वायवा था। लेकिन दो-तीन दिन पहले ही मुझे चेयरमैन ने बुलाया। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम एक छात्र हो। तुम्हे किसी भी राजनीति पार्टी के बारे में या खिलाफ नहीं बोलना चाहिए| तुमने जिस तरह बोला उससे पता लगता है कि जैसे राइट विंग के आदमी हो। दानिश ने कहा मैं यह सब सुनकर चुप रहा| बाद में मैंने वायवा दिया और मेरी पीएचडी की डिग्री अवार्ड हो गई| लेकिन इसके बाद AMU ने अपनी चाल चल दी और मुझसे डिग्री वापसी कि मांग कर दी| मैंने इस बारे में AMU से बात कि लेकिन कुछ नहीं हुआ| इसके बाद मुझे मजबूरन हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा|

PM और CM को लिखा लेटर ....

दानिश ने आगे कहा कि उसने देश के प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीम योगी आदित्यनाथ समेत कई हाई ऑथोरिटी को इस बारे में लेटर भी लिखा है| मैंने मांग की है कि AMU मेरी जिंदगी से न खेले और और मेरे इस पत्र कार्रवाई हो| मुझे जो डिग्री मिल चुकी है, जो मेरी ईमानदारी की डिग्री है वही रहे| इसे वापस न लिया जाए| उसे कोई ऐसी डिग्री न मिले जो वैलिड न हो| दानिश ने कहा की AMU में मेरे खिलाफ जो साजिश हो रही है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाये| हाथ जोड़ता हूं कि देश के पीएम कार्रवाई करें| हालांकि AMU प्रशासन ने दानिश के लगाए आरोप को आधारहीन बताया है और कहा है कि राजनीति की इसमें कोई बात नहीं है|

वीडियो देखें - https://twitter.com/MeghBulletin/status/1465730139329740801