BREAKING
भारत के इंटेलिजेंस चीफ का कार्यकाल बढ़ाया गया; केंद्र सरकार ने एक साल का एक्सटेंशन दिया, ये लगातार दूसरी बार, देखें अधिसूचना अब सिविल जज बनने के लिए 3 साल की कानूनी प्रैक्टिस जरूरी; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, लॉ ग्रेजुएट्स सीधी भर्ती नहीं पा सकेंगे अक्षय कुमार ने परेश रावल पर 25 करोड़ हर्जाने का केस ठोका; Hera Pheri 3 को लेकर बढ़ा विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला? भारत की रेंज में है पूरा पाकिस्तान; किसी भी जगह को निशाना बनाया जा सकता, पाक भले ही सेना मुख्यालय कहीं भी ले जाए, सेना का बयान पाकिस्तानी सेना के 64 सैनिक-अधिकारी मारे गए; जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में ढेर, 90 से ज्यादा घायल भी हुए

देसी ट्विटर ऐप कू होगा बंद, कंपनी के फाउंडर ने लिंक्डइन पर डाली ये पोस्ट

Koo Shutdown

Koo Shutdown

Koo Shutdown: देसी सोशल मीडिया स्टार्टअप कू (Koo) बंद होने जा रहा है. कंपनी को को-फाउंडर अप्रेमया राधाकृष्णन (Aprameya Radhakrishna) ने लिंक्डइन ( LinkedIn ) पोस्ट में इसका खुलासा किया है. पिछले कई समय से कू को बेचने या उसके विलय को लेकर अलग-अलग कंपनियों के बातचीत चल रही थी जिसमें डेलीहंट (DailyHunt) भी शामिल है. बातचीत सफल नहीं होने के बाद कंपनी के फाउंडर ने कू को बंद करने का फैसला किया है. 

कू को एक्स (X) जो पहले ट्विटर (Twitter) के नाम से जाना जाता था उसके विकल्प के तौर पर पेश किया जा रहा था. अप्रेमया राधाकृष्णन और मयंक बिद्वतका ने 2019 में कू को शुरू किया और मार्च 2020 में इसे लॉन्च किया गया. कू सबसे ज्यादा चर्चा में तब आया जब तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के दिल्ली के बार्डरों पर प्रदर्शन के दौरान भारत सरकार और एक्स (पहले ट्विटर) के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्रदर्शन के वीडियो हटाने को लेकर विवाद देखने को मिला था. हालात ऐसे हो गए थे कि तब सरकार के प्रेस रिलीज भी एक्स की जगह कू पर आने लगे. 

कू को बंद करने का खुलासा अप्रमेय राधाकृष्ण ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में लिखकर किया. उन्होंने लिखा, हमारी तरफ से ये फाइनल अपडेट है. साझेदारी को लेकर चल रही हमारी बातचीत असफल रही है और हम आम लोगों के लिए अपने सर्विसेज को बंद करने जा रहे हैं. हमने बड़ी इंटरनेट कंपनियों, कॉरपोरेट समूहों और मीडिया घरानों के साथ साझेदारी को लेकर बातचीत करने की कोशिश की है लेकिन हम जैसा चाहते थे वैसा नतीजा बातचीत का नहीं निकला. ज्यादातर लोग यूजर जेनरेटेड कंटेट के साथ और जंगली प्रवृति वाले सोशल मीडिया कंपनी के साथ डील नहीं करना चाहते थे. कुछ ने डील पर हस्ताक्षर के करीब पहुंचने के बाद मुकर गए.  

अप्रमेय राधाकृष्ण ने  कहा, हम ऐप को चालू रखना चाहते थे लेकिन सोशल मीडिया ऐप चलाने के लिए टेक्नोलॉजी सर्विसेज का खर्च बहुत ज्यादा है और इसी के चलते हमें ये निर्णय लेना पड़ रहा है.