8 साल के बच्चे का अपहरण, कुकर्म करके की हत्या
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

8 साल के बच्चे का अपहरण, कुकर्म करके की हत्या

Kidnappers Killed Innocent Child in Badaun

Kidnappers Killed Innocent Child in Badaun

Kidnappers Killed Innocent Child in Badaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के कस्बा मुड़िया से आठ साल के बच्चे का एक गन्ने के खेत से शव बरामद किया गया है. बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य के बाद उसकी गला दबाकर हत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है‌. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

मृतक किशोर के पिता का आरोप है कि पुलिस ने लापरवाही की और बच्चे को ढूंढने का कोई प्रयास नहीं किया. उनका कहना है कि जब उसके पास पांच लाख रुपए फिरौती की मांग की फोन काल आई तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया किंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी, नतीजतन किशोर का शव गन्ने के खेत से घटना के 36 घंटे बाद बरामद हुआ है. हालांकि, पुलिस फिरौती की बात से इंकार कर रही हैं.

पांच लाख की फिरौती मांगने का दावा

पुलिस के मुताबिक बदायूं के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के कस्बा मुड़िया के जुल्फिकार का आठ वर्षीय पुत्र शारिक बुधवार दोपहर में गायब हो गया था. शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी, इस पर पुलिस ने गुमशुदगी की तहरीर ले ली. परिजनों का कहना हैं कि बृहस्पतिवार को शारिक के पिता जुल्फिकार के नंबर पर पांच लाख रुपये फिरौती का फोन आया तो जुल्फिकार ने आवाज की पहचान करने का दावा करते हुए पुलिस को तहरीर दी.

पिता का आरोप है कि पुलिस ने 24 घंटे बाद गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू की. मोबाइल पर फोन करने वाले एक किशोर को पुलिस ने फोन निगरानी के माध्यम से हिरासत में ले लिया है और उसकी निशानदेही पर बृहस्पतिवार की देर रात थाना उगती क्षेत्र के गांव चनी में गन्ने के खेत में शारिक का शव बरामद किया गया है. 

पुलिस ने फिरौती की बात से इनकार किया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण से प्रतीत होता है कि बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य करके गला दबाकर हत्या की गयी है और आरोपी भी नाबालिग है जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. एसएसपी ने फिरौती मांगने की बात को निराधार बताते हुए कहा कि भ्रमित करने के लिए फिरौती मांगने की बात की गई थी, जबकि फिरौती मांगने जैसी कोई बात नहीं है.

उन्होंने बताया कि आज बच्चे का पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं. अन्य दोषियों की भी तलाश की जा रही है जिन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

यह पढ़ें:

49 वर्ष पुराने हत्या के मामले में आया हैरान कर देने वाला फैसला, 80 साल के आरोपी बुजुर्ग को मिली उम्रकैद की सजा

बुजुर्ग की मौत पर अर्थी से लिपटकर रोया बंदर, अंतिम संस्कार तक साथ गया

ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती बोली- 'फेंका गया तेजाब, पुलिस बाथरूम क्लीनर बता रही'