7th Pay Commission DA may increase for central employees on this Diwali

इस बार दिवाली लाएगी ज्यादा खुशियां! केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, इतनी बढ़ सकती है सैलरी, देखें ख़ास ख़बर 

7th Pay Commission DA may increase for central employees on this Diwali

7th Pay Commission DA may increase for central employees on this Diwali

7th Pay Commission: क्योंकि दिवाली आने वाली है और कर्मचारियों को होता है कि उन्हें अच्छा बोनस मिले और सैलरी में अच्छा-ख़ासा इजाफ़ा भी हो। ऐसे में आपको बतादें कि केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। जल्द ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा हो जाएगा। महंगाई भत्ते के साथ-साथ उनके एरियर को भी मंजूरी मिलेगी। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि सरकार महंगाई भत्ते में कितना इजाफा करेगी। माना जा रहा है कि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में तीन या चार फीसदी का इजाफा हो सकता है। डीए और डीआर में बढ़ोतरी का फायदा सीधे तौर पर 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिया जाएगा। यह बढ़ोतरी जुलाई 2023 से प्रभावी होगी। अभी तक इसे लेकर अधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है। 

सैलरी में होगा इतना इजाफा
अगर कर्मचारियों के DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो महंगाई भत्ता बढ़कर 45 फीसदी हो जाएगा। इस हिसाब से अगर सैलरी में होने वाले इजाफे का कैलकुलेशन देखें, तो अगर किसी कर्मचारी का बेसिक-पे 18,000 रुपये है और उसे अभी 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलता है, तो फिर ये 7,560 रुपये बनता है। अगर ये बढ़कर 45 फीसदी होता है तो फिर रकम बढ़कर 8,100 रुपये हो जाएगी। 

यानी कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी में सीधे 540 रुपये बढ़ जाएंगे। अब अगर कर्मचारी को अधिकतम बेसिक-पे 56,900 रुपये पर देखें, तो फिर अभी तक इस पर डीए 23,898 रुपये मिलता है, वहीं तीन फीसदी इजाफा होने के बाद ये 25,605 रुपये हो जाएगा।

गौरतलब है कि सरकार दो बार जनवरी और जुलाई डीए, डीआर में बढ़ोतरी करता है। केंद्र की तरफ से अंत‍िम बार मार्च में डीए हाइक (DA Hike) का ऐलान क‍िया गया था, इसे 1 जनवरी 2023 से लागू क‍िया कि‍या गया था। चर्चा है कि सरकार अक्टूबर 2023 में DA में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। तारीख को लेकर अभी तक कोई आधिरकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।