568 new cases of corona came in Chandigarh, 863 were cured, one elderly person died due to corona infection

चंडीगढ़ में कोरोना के 568 नये केस आए तो 863 ठीक हुए, कोरोना संक्रमण के चलते एक बुजुर्ग ने तोड़ा दम

Corona-Test

568 new cases of corona came in Chandigarh, 863 were cured, one elderly person died due to corona in

अर्थ प्रकाश/साजन शर्मा

चंडीगढ़। शहर में एक माह की अवधि के बाद कोरोना के नये केसों में कमी सामने आई है। जहां पहले हर रोज बारह सौ से ज्यादा केस सामने आ रहे थे वहीं अब शहर में  एक हजार से कम केस सामने आ रहे हैं। सोमवार को शहर में 568 नये केस सामने आए। वहीं एक मरीज ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दम तोडऩे वाले मरीज ने कोविड वैक्सीन नहीं लगाए होने की बात सामने आई है।  देखने में आ रहा है कि जो लोग कोरोना के कारण मरे उनमें अधिकतर बिना कोविड वैक्सीन लगाए हुए थे। शहर में प्रशासन की ओर से हर वर्ग के लिए वैक्सीन के लिए कई सेंटर बनाए गए हैं लेकिन लोगों में अभी भी भ्रम है कि इसके लगाने से नुकसान होगा पर ऐसा कुछ भी नहीं है। इस बारे में विशेषज्ञ कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि कोविड वैक्सीनेशन से बाडी में एंटीबाडी ज्यादा होने से बीमारी से लडऩे में काफी मदद मिलती है।

शहर में कोविड के  एक्टिव मरीजों की संख्या 7768 रह गई है जो पहले 10 हजार के पास पहुंच गई थी। शहर में कोविड से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 1103 हो गया है। शहर में  कोविड वैक्सीनेशन को लगाने के लिए 60 प्लस उम्र के लोग ज्यादा सामने आ रहे हैं। शहर में 60 प्लस वर्ग के लोग बूस्टर डोज लगाने के लिए हर रोज हजारों में आगे आ रहे हैं। सोमवार को भी 6045 सीनियर सिटीजन ने बुस्टर डोज लगवाई। वहीं 15से  18 साल के बच्चों में मात्र 165 ने पहली कोवैक्स की पहली डोज लगवाई। हैल्थ केयर वर्करों ने सोमवार को  2706  व फ्रंटलाइन वर्करों ने 2524 ने बुस्टर डोज लगवाई। वहीं 18 प्लस से ऊपर के वर्ग में 1863 ने कोविशिल्ड की दूसरी डोज लगवाने के लिए आगे आए। शहर में अभी तक  वैक्सीन की दूसरी डोज में शत प्रतिशत आंकडे को हैल्थ विभाग नहीं छू पाया है। शहर में अभी तक 99.79 प्रतिशत ही उक्त डोज लगी है।

शहर में कोरोना के कारण सैक्टर 7 के रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग ने जीएमएसएच 16 में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उक्त बुजुर्ग को कोविड वैक्सीनेशन नहीं हुआ था। शहर में जहां कोविड के नये मरीज आज पांच सौ प्लस आए हैं तो 863 मरीज ठीक होने पर उन्हें कोविड केयर सेंटरों, आइसोलेशन सेंटरों व होम आइसोलेशन से मुक्त किया गया।

मनीमाजरा में सबसे ज्यादा मरीज

शहर में सोमवार को सबसे ज्यादा मनीमाजरा में 33 पाजिटिव केस सामने आए। सैक्टर 15 में 28,सैक्टर 11,22 में 17,17 केस, सैक्टर 7 में 6, सैक्टर 8 में 12, सैक्टर 9 में 10, सैक्टर 16,20,21,27,33 में 12,12,12,12,12 केस सामने आए। सैक्टर 35 में 15, सैक्टर 37,38,56,48 में 16,16,16,16 केस सामनेआए। सैक्टर 40,45,46,38 वेस्ट, धनास में 10,10,10,10,10 केस  सामने आए। वहीं अन्य सैक्टरों से एक, दो, तीन व चार केस सामने आए।