31.52 lakh metric tonnes of wheat has been procured in Haryana's mandis since April 1
BREAKING
दिवाली बोनस की रकम हो जाएगी ज्यादा! ये 3 स्मार्ट तरीके करा दें आपका फायदा, जानिए किस तरह जेब में बढ़कर आएगा पैसा हरियाणा के बुजुर्गों को दिवाली का तोहफा; नायब सरकार ने बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर अब इतनी की, CM के दौरे के बाद जापान से आ रहा निवेश पंजाब के पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे की संदिग्ध मौत; पंचकूला में घर पर अचेत मिला, अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित किया धनतेरस पर जरूर खरीदें ये शुभ चीजें; जीवन में बढ़ती है बरकत और समृद्धि, मगर भूलकर भी क्या नहीं लेना है? चेक कर लें पूरी लिस्ट हैप्पी बर्थ डे सीएम भगवंत मान; आसान न था एक स्टैंडअप कॉमेडियन से मुख्यमंत्री तक का सफर, PM मोदी ने कुछ इस तरह दी बधाई

हरियाणा की मंडियों में एक अप्रैल से अब तक 31.52 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

31.52 lakh metric tonnes of wheat has been procured in Haryana's mandis since April 1

31.52 lakh metric tonnes of wheat has been procured in Haryana's mandis since April 1

31.52 lakh metric tonnes of wheat has been procured in Haryana's mandis since April 1- चंडीगढ़। हरियाणा में रबी विपणन सीजन के दौरान तेज़ी से फसल खरीद का कार्य चल रहा है। बीती एक अप्रैल से अब तक प्रदेश भर में कुल 31.52 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इसमें से 8.59 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया जा चुका है। सरकारी प्रवक्ता ने गुरुवार को इस संबंध में जारी रिपोर्ट में बताया कि अब तक 2 लाख से अधिक किसानों से गेहूं की खरीद की गई है तथा 14 सौ करोड़ रुपए की राशि किसानों के बैंक खाते में सीधे तौर पर स्थानांतरित की जा चुकी है। पिछले वर्ष 16 अप्रैल तक 18.24 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी।

राज्य में रबी विपणन सीजन 2025 - 26 के दौरान 15 मार्च से सरसों की खरीद शुरू की गई है। राज्य में दो खरीद संस्थाओं हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा सरसों की खरीद का कार्य किया जा रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि इस साल 16 अप्रैल तक राज्य में खरीद संस्थाओं द्वारा 4.93  लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है। इसमें 3.40 लाख मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है। राज्य सरकार द्वारा अब तक एक लाख 71 हज़ार किसानों से सरसों की खरीद की गई है तथा 1843 करोड़ रुपए की राशि किसानों के बैंक खाते में सीधे तौर पर स्थानांतरित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने को प्रतिबद्ध है।