Action against illegal mining: 24 घंटे-53 मुकदमे, आठ गिरफ्तार, 54 डंपर सीज, खनन माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Action against illegal mining

Action against illegal mining: 24 घंटे-53 मुकदमे, आठ गिरफ्तार, 54 डंपर सीज, खनन माफिया पर पुलिस की ब

Action against illegal mining: खनन में लिप्त गाड़ियों के अवैध परिवहन के खिलाफ पुलिस प्रशासन की सख्त कार्रवाई ने तीन राज्यों में खलबली मचा दी है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के वे लोग दहशत में हैं जो अवैध परिवहन से जुड़े हुए थे। पुलिस ने 54 डंपर सीज किए हैं। 53 मुकदमे लिखे हैं। आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। डंपर मालिकों को भी आरोपित बनाया गया है। गाड़ियों के परमिट निरस्त कराने के लिखापढ़ी की जा रही है। प्रत्येक गाड़ी पर एक से तीन लाख रुपये तक जुर्माना हो सकता है।

राजस्थान से चंबल सेंड, डस्ट और गिट्टी का अवैध परिवहन धड़ल्ले से चल रहा था। किसी वाहन की नंबर प्लेट अधूरी थी तो किसी ने नंबर प्लेट पर कालिख पोत रखी थी। किसी के पास रॉयल्टी नहीं थी तो किसी गाड़ी में ओवरलोडिंग थी। बुधवार की सुबह एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में पुलिस, परिवहन और खनन विभाग के अधिकारियों ने अभियान चलाया। सैंया, मलपुरा और इरादतनगर में कार्रवाई की गई। पुलिस की कार्रवाई से खलबली मच गई। मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरफ से आगरा आने वाली गाड़ियों के पहिए थम गए।