2 cyber criminals who cheated Rs 22 lakh arrested

22 लाख रुपये की ठगी करनें वालें 2 साइबर अपराधी गिरप्तार, 8.90 लाख रुपये की राशि बरामद

2 cyber criminals who cheated Rs 22 lakh arrested

2 cyber criminals who cheated Rs 22 lakh arrested

--साइबर सबंधी घटना घटनें पर तुरन्त 1930 पर काल करें, ताकि आपके पैसे को बचाया जा सके ।

2 cyber criminals who cheated Rs 22 lakh arrested- पंचकूल पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन नें प्रैस कान्फ्रैंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना प्रभारी राकेश कुमार के अगुवाई में उसकी टीम सदस्य उप.नि. मुकेश कुमार व सुनील कुमार नें 22 लाख रुपये की धोखाधडी में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अमित कुमार पुत्र मेजर सिह वासी खरखौदा सोनीपत तथा टीलू राम पुत्र बलराज वासी भिवानी के रुप मे हुई ।

एएसपी मनप्रीत नें बताया कि साइबर हेल्प लाईन कम्पलेंट पोर्टल पर 12.02.2024 को एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिस शिकायत में पीडित व्यक्ति जो कि हरियाणा डायरी विभाग से रिटायर्ड है जिसके पास एक अन्जान व्यक्ति नें काल करके कहा कि मै उसकी सहायता करना चाहता है और वह उसको उसके खाते में 4 लाख 50 हजार रुपये भेज रहा है और वह 3 लाख रुपये उसके जानकारी किसी आकाश कुमार के खातें मे ट्रांसफर कर देना जिसका खाता नम्बर वह भेजा रहा है और 1 लाख रुपये अपनें पास रख लेना ।

उसके बाद फिर साइबर अपराधी नें काल करके कहा उसका दोस्त यूएसए में रहता है उसकी माता का इलाज दिल्ली से चल रहा है इसके लिए उसको 7 लाख रुपये जमा करवानें है तभी पीडीत नें 2.25 लाख रुपये, 2.50 लाख रुपये, उसके द्वारा बताये गये खातें में जमा करवा दिए फिर उसनें कहा कि आपके दोस्त अरोडा की वीजा में दिक्कत आ गई है जिससे उसके कुछ पैसे जमा करवानें है उसके बाद पीडित नें पिर 2.70 लाख, 1.30 लाख रुपये उसके द्वारा बताये गये खाते में पैसे जमा करवा दिए ऐसे करते करते पीडित से साइबर अपराधियो नें करीब 22 लाख रुपये की ठगी को अन्जाम दे दिया । उसके उपरातं पीडित नें साइबर पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए भा.द.स. की धारा 46/420/120 बी के तहत थाना साइबर में मामला दर्ज किया गया ।

एएसपी नें बताया कि उपरोक्त मामलें की जांच उप.नि. मुकेश व सिपाही सुनील कुमार के द्वारा छानबीन करते हुए बताया कि इस मामलें में काल रिकार्ड, बैंक इत्यादि खातो की जानकारी से पाया कि उपरोक्त करीब 22 लाख रुपये की ठगी राशि को साइबर अपराधियो नें लेयर-1, लेयर -2 में जुडे काफी खातो में जमा करवाये गे है । जिसकी एक 50 हजार रुपये की ट्रांसजेक्शन से पता चला कि एक खाता एक खाते भिवानी का पाया गया जिस खाते के मालिक से जाकर पुछताछ की जिसनें बताया कि उसनें यह खाता 2000/- रुपये में टीलू राम व्यक्ति को बेचा हआ है उसके उपरांत पुलिस नें आरोपी टीलू राम को काबू करके पुछताछ की गई जिसनें बताया कि टीलू राम नें करीब 10 से 15 खाते वह एक अन्य व्यक्ति अमीत कुमार वासी खखौदा सोनीपत को गिऱफ्तार किया गया ।

जिसकी व्यक्ति को गाडी सहित काबू करके उसकी गाडी से करीब 8 लाख 90 हजारु रुपये की राशि बरामद की गई और 23 चेक बूक, 08 बैंक पासबुक, 83 एटीएम कार्ड बरामद किए गये । इसके अलावा आरोपी अमित कुमार से एक फर्जी पुलिस का आई कार्ड बरामद किया गया है जिस कार्ड पर उसनें अपनी फोटो लगाई हुई थी । इसके अलावा बताया कि दोनो साइबर अपराधी जो टेक्निकल बैंकग्रांउड के है जिनमें से एक व्यक्ति अमित कुमार का अपना सीएससी सेन्टर भी है और वह फोटोशोप से गल्त कार्य का अन्जाम देते है । 

एएसपी नें बताया कि दोनो आरोपियो से पुछताछ की गई है और मामलें में छानबीन की जा रही है और आगे सलिप्त आरोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा । 

एएसपी नें बताया कि किसी अन्जान व्यक्ति के बहकावें में ना आए, अगर कोई व्यकित खुद का आपका निजी बताता है उसके नंबर पर काल करके पहले कन्फर्म कर लें । क्योकि साइबर अपराधी खुद को आपका निजी बताकर या आपके किसी सगे संबधी की फोटो लगाकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे साइबर अपराधियो से खुद को सावधान रखें और किसी अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें । अगर आपके साथ किसी प्रकार की कोई घटना घटित हो जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर काल करें अन्यथा साइबर पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।