Zee News के इस एंकर के घर छत्तीसगढ़ पुलिस का धावा, गिरफ्तार करने पहुंची... राहुल गांधी से जुड़ा है मामला

Zee News के इस एंकर के घर छत्तीसगढ़ पुलिस का धावा, गिरफ्तार करने पहुंची... राहुल गांधी से जुड़ा है मामला

Zee News Anchor Rohit Ranjan

Zee News Anchor Rohit Ranjan

Zee News Anchor Rohit Ranjan: Zee News के एक चर्चित एंकर रोहित रंजन (Rohit Ranjan) के घर पर छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) ने धावा बोला है| जिसकी जानकारी खुद एंकर रोहित रंजन ने दी है| रोहित रंजन का कहना है कि छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने उनके घर आई है| ज्ञात रहे कि, सुधीर चौधरी के इस्तीफा देने के बाद अब Zee News का फेमस DNA शो रोहित रंजन ही कर रहे हैं|

फिलहाल, रोहित रंजन ने ट्विटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ और गाजियाबाद पुलिस को टैग करते हुए लिखा है - ''बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है,क्या ये क़ानूनन सही है?...

वहीं, रोहित रंजन के इस ट्वीट के बाद गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा- मामला स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है, पुलिस मौके पर है, नियमानुसार कार्रवाई होगी| इधर, छत्तीसगढ़ पुलिस ने रहित रंजन के इस ट्वीट के जवाब में कहा कि उन्हें पुलिस के साथ कॉपरेट करना चाहिए| पुलिस के पास कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट है।

Zee News Anchor Rohit Ranjan
Zee News Anchor Rohit Ranjan
Zee News Anchor Rohit Ranjan
Zee News Anchor Rohit Ranjan

राहुल गांधी से जुड़ा है मामला ....

जानकारी के मुताबिक,  Zee News के चर्चित एंकर रोहित रंजन पर पुलिस की इस कार्रवाई के पीछे का मामला राहुल गांधी से जुड़ा हुआ है| बताते हैं कि, Zee News के DNA शो में राहुल गांधी को लेकर गलत खबर प्रसारित हो गई थी| जिसके बाद Zee News की ओर से इसके लिए माफी भी माँगी गई थी|

खुद रोहित रंजन ने टीवी पर कहा था कि हमारे शो DNA में राहुल गांधी का बयान उदयपुर की घटना से जोड़ कर ग़लत संदर्भ में चल गया था, ये एक मानवीय भूल थी जिसके लिए हमारी टीम क्षमाप्रार्थी हैं, हम इसके लिए खेद जताते हैं|