विराट कोहली आइपीएल में चौथी बार हुए गोल्डन डक पर आउट, इस बार चमीरा ने किया उनका शिकार

विराट कोहली आइपीएल में चौथी बार हुए गोल्डन डक पर आउट, इस बार चमीरा ने किया उनका शिकार

विराट कोहली आइपीएल में चौथी बार हुए गोल्डन डक पर आउट

विराट कोहली आइपीएल में चौथी बार हुए गोल्डन डक पर आउट, इस बार चमीरा ने किया उनका शिकार

काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मंगलवार को लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) के खिलाफ मैच में शून्य पर आउट होकर विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास का अपना चौथा गोल्डन डक दर्ज किया.

बैंगलोर की पारी के पहले ही ओवर में दुष्मांथा चमीरा (Dushmantha Chameera) ने लगातार अनुज रावत (Anuj Rawat) और विराट कोहली (Virat Kohli) के विकेट लिए. ओवर की चौथी गेंद पर रावत बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में केएल राहुल के हाथों कैच आउट हुए.

रावत के आउट होने के बाद क्रीज पर आए पूर्व आरसीबी कप्तान विराट कोहली. चमीरा ने कोहली के खिलाफ साधारण बैक ऑफ द लेंथ गेंद कराई, जिसे विराट ने ऑफ साइड पर खेलने की कोशिश की लेकिन शॉट को सही से टाइम नहीं कर पाए और प्वाइंट पर दीपक हुड्डा ने आसान कैच पकड़ा.

आईपीएल इतिहास में ये चौथा मौका है जब कोहली पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हुए यानि कि गोल्डन डक पर आउट हुए. इससे पहले कोहली साल 2008 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ, 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ, 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गोल्डन डक हुए थे. याद दिला दें कि 2017 में केकेआर के खिलाफ उस मैच में बैंगलोर टीम मात्र 49 रन पर ऑलआउट हुई थी.