सीएम योगी ने प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक, 'मेला सेवा ऐप' का किया शुभारंभ

Magh Mela Service App

Magh Mela Service App

Magh Mela Service App: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज में चल रहे माघ मेले को लेकर अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने अफसरों को स्नान पर्वों पर संगम नोज पर आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। प्रयागराज मेला प्राधिकरण के सभागार में सीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं के मन में इच्छा होती है कि वह संगम नोज पर ही स्नान करें, इसलिए मुख्य स्नान पर्वों पर संगम नोज पर अत्यधिक दबाव रहेगा, जिसके दृष्टिगत पहले से ही सारे आवश्यक प्रबंध कर लिए जाएं। सीएम योगी ने इस दौरान प्रयागराज में तीर्थयात्रियों को डिजिटल मार्गदर्शन देने के लिए माघ मेला सर्विस ऐप का भी उद्घाटन किया।

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पॉवर प्रेजेंटेशन के जरिए तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया। सीएम ने कहा कि 14 से 18 जनवरी के बीच कम समय में दो महत्वपूर्ण स्नान पर्वों को सकुशल सम्पन्न कराना एक बड़ी चुनौती है, इसलिए अफसर अभी से पूरे मनोयोग से काम करें। सीएम ने पौष पूर्णिमा स्नान सकुशल होने पर अफसरों की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने स्नान क्षेत्र व सर्कुलेटिंग एरिया को और अधिक बढ़ाने के निर्देश दिए, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु एक साथ स्नान कर सकें और उन्हें कोई परेशानी न हो।

सीएम ने पुलिस को अराजकतत्वों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। इस दौरान जगद्गुरु संतोषदास ‘सतुआ बाबा’, प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, विधायक फूलपुर दीपक पटेल, हर्षवर्धन वाजपेयी, पीयूष रंजन निषाद, राजमणि कोल, एमएलसी डॉ. केपी श्रीवास्तव, पूर्व सांसद विनोद सोनकर, पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार, डीएम मनीष कुमार वर्मा, मेलाधिकारी ऋषिराज, सीडीओ हर्षिका सिंह, नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा आदि मौजूद रहे।

साबुन का न हो इस्तेमाल, निर्मल बनी रहें गंगा

सीएम ने अफसरों को निर्देश दिया कि वो सुनिश्चित करें कि कोई भी श्रद्धालु कपड़े, प्लास्टिक थैली या पूजा सामग्री को गंगा में न फेंके और कोई भी श्रद्धालु स्नान के समय साबुन इत्यादि का इस्तेमाल न करे। जिससे सभी स्नानार्थी स्वच्छ व निर्मल जल में आस्था की पावन डुबकी लगा सकें।

मादक पदार्थों की बिक्री न हो, अतिक्रमण हटाएं

सीएम ने निर्देश दिए हैं कि मेले में कहीं भी मादक पदार्थों की बिक्री न हो सके। पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया है कि विशेष रूप से सख्ती बरतें और लगातार पेट्रोलिंग करते रहें। नगर निगम के अफसरों से कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए काम करें। सड़क, पाथवे खुला रखा जाए, जिससे आवागमन सुचारू रहे। अवैध होर्डिंग्स को हटाने के लिए भी सीएम ने निर्देश दिए। अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस को विशेष नजर रखने के निर्देश दिए।

अलाव जलवाएं, कंबल करें वितरित

कड़ाके की शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अफसर जरूरतमंदों को चिह्नित करें और उन्हें कंबल दें। जगह-जगह अलाव जलाया जाए। जिससे कोई भी श्रद्धालु इस ठंड में परेशान न हो। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के साथ अच्छा व्यवहार और जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के लिए कहा। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने और होल्डिंग एरिया में लोगों के ठहरने का पर्याप्त प्रबंध करने का निर्देश दिया।

मेला सेवा एप का किया विमोचन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय में मेला सेवा एप का विमोचन किया। इस एप के क्यूआर कोड को स्कैन कर श्रद्धालु अपनी शिकायतें अफसरों तक पहुंचा सकेंगे। सुझाव भी दिया जा सकता है। शिकायतें तत्काल कंट्रोल रूम के जरिए संबंधित विभाग को पहुंच जाएंगी।

एयरपोर्ट पर हो प्रकाश, कौशाम्बी को जोड़ने वाला पीपा पुल हो चालू

बैठक में सीएम ने जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। पूर्व मंत्री और इलाहाबाद पश्चिम के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने एयरपोर्ट पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था को बढ़ाने का सुझाव दिया, जबकि बारा विधायक डॉ. वाचस्पति ने कौशाम्बी को जोड़ने वाले पीपा पुल को तत्काल शुरू कराने का अनुरोध किया। इस पर सीएम ने पड़ुआ से कौशाम्बी को जोड़ने वाले पुल पर काम करने के लिए पीडब्ल्यूडी के अफसरों को निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कार्य के बाद शिलापट्ट पर जनप्रतिनिधियों के नाम दर्ज कराने के लिए कहा।