कोबरा ने डसा, तो गुस्से में युवक चबा गया सांप का फन; हरदोई के डॉक्टर रह गए हैरान!
Angry Young Man Chewed off the Snake's Hood
Angry Young Man Chewed off the Snake's Hood: यूपी के हरदोई जिले से एक अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। यहां एक युवक को कोबरा सांप ने डस लिया तो उसने गुस्से में आकर उसी सांप को पकड़ लिया और उसका फन अपने दांतों से चबा डाला। इस घटना में युवक की जान तो बच गई, लेकिन कोबरा की मौत हो गई।
जहरीले सांप को हाथ से पकड़ फन चबा ड़ाला
यह अनोखी घटना थाना टड़ियावां क्षेत्र के ग्राम पंचायत भड़ायल के मजरा पुष्पताली की है। यहां के रहने वाले 28 वर्षीय पुनीत पुत्र सुरेश वर्मा ने बताया कि 4 नवंबर को वह अपने खेत पर गया था। अचानक एक किंग कोबरा सांप आकर उसके पैर से लिपट गया और उसे डस लिया। घटना से घबराने के बजाय पुनीत ने बिना डरे उस जहरीले सांप को हाथ से पकड़ लिया और गुस्से में अपने मुंह से उसका फन चबा डाला।
पुनीत को अस्पताल से मिली छुट्टी
घटना के बाद पुनीत के पैर में दर्द हुआ और हल्का चक्कर आने लगा। परिजनों को जानकारी होने पर उसे तुरंत हरदोई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया। रात भर निगरानी में रखने के बाद उसकी हालत सामान्य होने पर उसे 5 नवंबर को छुट्टी दे दी गई।
डॉक्टर ने क्या कहा?
इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. शेर सिंह ने बताया कि “रात में पुनीत नाम का युवक भर्ती हुआ था,जिसने बताया कि उसे जहरीले सांप ने काट लिया है।सांप देखने में किंग कोबरा प्रतीत हो रहा था।युवक के लक्षण सामान्य थे,इसलिए इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।डॉ. शेर सिंह ने यह भी कहा कि यह बहुत जोखिम भरा कदम था।अगर सांप का जहर युवक के मुंह में चला जाता या सांप उसे वहां भी काट लेता तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो जाता।फिलहाल इस घटना से न सिर्फ गांव के लोग बल्कि चिकित्सक भी हैरान हैं। गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि जहां लोग कोबरा को देखकर डर जाते हैं,वहीं पुनीत ने अद्भुत साहस दिखाकर सांप से बदला ले लिया।