श्री मनोहर लाल, माननीय केंद्रीय विद्युत, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री ने एनएचपीसी लिमिटेड की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में स्मारक सिक्का जारी किया

Golden Jubilee of NHPC Limited

Golden Jubilee of NHPC Limited

फरीदाबाद, 06 नवंबर: Golden Jubilee of NHPC Limited: श्री मनोहर लाल, माननीय केंद्रीय विद्युत, आवासन और शहरी कार्य मंत्री जी ने 6 नवंबर 2025 को नई दिल्ली में एनएचपीसी के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 50 रुपये का एक स्मारक सिक्का जारी किया। इस अवसर पर श्री पंकज अग्रवाल, सचिव (विद्युत), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार, श्री भूपेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी और श्री उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी भी उपस्थित थे। विद्युत मंत्रालय के अधीन भारत की अग्रणी जलविद्युत नवरत्न कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड, 7 नवंबर 2025 को अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे करने के उपलक्ष्य में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर चिन्हित कर रही है।

इस अवसर पर एनएचपीसी लिमिटेड को बधाई देते हुए, माननीय केंद्रीय विद्युत, आवास और शहरी कार्य मंत्री जी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा स्मारक सिक्का जारी करना एनएचपीसी की स्थायी विरासत और भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता में इसके रणनीतिक योगदान को मान्यता प्रदान करता है। यह स्मारक सिक्का एनएचपीसी की राष्ट्र के प्रति नवाचार और सेवा की इसकी उल्लेखनीय यात्रा का सम्मान करता है।

इसके साथ ही माननीय मंत्री जी ने "छोटा भीम और बड़ा बांध" नामक एनएचपीसी की एक विशेष कॉमिक बुक का भी विमोचन किया, जो 'छोटा भीम' और उसके सहायक पात्रों पर आधारित है, जिसका उद्देश्य आकर्षक कहानी और जीवंत चित्रों के माध्यम से बच्चों और आम जनता तक जलविद्युत के महत्व और लाभों का संदेश पहुँचाना है। 

इस ऐतिहासिक अवसर पर श्री भूपेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने माननीय केंद्रीय विद्युत, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री जी के प्रति उनके बहुमूल्य मार्गदर्शन और सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने विद्युत मंत्रालय के निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन के लिए भी धन्यवाद दिया। उन्होंने आगे कहा कि एनएचपीसी की स्वर्ण जयंती के अवसर पर भारत सरकार द्वारा जारी किया गया ₹50 का स्मारक सिक्का, एनएचपीसी की शानदार यात्रा और राष्ट्र की ऊर्जा आत्मनिर्भरता प्राप्त करने में इसके महत्वपूर्ण योगदान के प्रति एक सम्मान है। यह ऐतिहासिक पहल न केवल एनएचपीसी की असाधारण उपलब्धियों को मान्यता प्रदान करती है, बल्कि आने वाले वर्षों में निरंतर उत्कृष्टता के लिए प्रेरणा का एक स्थायी स्रोत भी है।

पिछले पाँच दशकों में, एनएचपीसी ने कुछ सबसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में ऐतिहासिक जलविद्युत परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया है। साथ ही सौर, पवन और हरित हाइड्रोजन ऊर्जा में भी विविधता लाते हुए, 100% हरित ऊर्जा कंपनी के रूप में अपनी स्थिति को सुदृढ़ किया है। अपने 30 पावर स्टेशनों से 8333 मेगावाट की संस्थापित क्षमता और 9704 मेगावाट की निर्माणाधीन क्षमता वाली 14 परियोजनाओं के साथ, एनएचपीसी भारत की ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ करने और स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा की ओर देश के एनर्जी ट्रांजिशन लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।