सिद्धार्थनगर में NH-730 पर हादसा, ट्रक ने रौंदा भेड़ों का झुंड...150 की मौत, चालक गिरफ्तार
Accident on NH-730 in Siddharthnagar
Accident on NH-730 in Siddharthnagar: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के ढेबरुआ थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. ढेबरुआ-शोहरतगढ़ मार्ग पर एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पर जा रहे भेड़ों के झुंड को रौंद डाला. हादसे में लगभग 150 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक भेड़ें घायल बताई जा रही हैं. इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के अनुसार हादसा शाम करीब 6 बजे हुआ, जब भेड़ों का मालिक अपने साथ पालतू भेड़ों का झुंड लेकर सड़क पार कर रहा था. तभी अचानक तेज रफ्तार में आ रहा एक ट्रक नियंत्रण खो बैठा और सीधे झुंड के ऊपर चढ़ गया. ट्रक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि उसने कई भेड़ों को बुरी तरह कुचल दिया. भेड़ों के साथ चल रहे लोगों ने किसी तरह किनारे भागकर अपनी जान बचाई.
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर रुका नहीं बल्कि वहां से भाग निकला. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. ढेबरुआ थाना पुलिस ने मामले की जानकारी शोहरतगढ़ पुलिस को दी और ट्रक को पकड़ने के लिए नाकेबंदी करने को कहा.
एक वाहन को भी मारी टक्कर
भागते समय ट्रक ने रास्ते में एक मैजिक वाहन (संख्या MH 04 LQ 5961) को भी टक्कर मार दी. जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका ड्राइवर घायल हो गया. ट्रक लगातार भाग रहा था और किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई थी. पुलिस की तत्परता से मामला संभल गया. शोहरतगढ़ पुलिस ने रास्ते में बैरिकेडिंग कर ट्रक को रोक लिया और उसे अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ड्राइवर के खिलाफ एक्शन की मांग
बताया जा रहा है कि इस हादसे में भेड़ मालिक का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और प्रभावित पशुपालकों को मुआवजा प्रदान किया जाए.