‘पहले बच्ची का वर्जिनिटी सर्टिफिकेट लाओ, तभी एडमिशन मिलेगा’… मुरादाबाद में मदरसे का फरमान बन गया विवाद

Moradabad Madarsa Controversy

Moradabad Madarsa Controversy

Moradabad Madarsa Controversy: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक मदरसे में पढ़ने वाली सातवीं क्लास की छात्रा के परिजनों ने मदरसा मैनेजमेंट पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है. बच्ची के परिजनों कहा कि जब वो अपनी बच्ची को मदरसा छोड़ने गए तो मैनेजमेंट ने उनसे बच्ची का वर्जनिटी सर्टिफिकेट (मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट) लाकर जमा करने पर ही मदरसे में एंट्री देने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि वरना बच्ची को अगली क्लास में एंट्री नहीं मिलेगी. सर्टिफिकेट नहीं देने पर परिजनों को मदरसा परिसर से बाहर निकाल दिया गया. इस दौरान उनके साथ अभद्रता भी की गई.

मामला मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र का है. यहां मदरसे में एक बच्ची के परिजनों से अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है. मदरसा कमेटी ने बच्ची के वर्जिनिटी सर्टिफिकेट की मांग की थी जिसे परिजनों ने देने से मना कर दिया था. पीड़ित बच्ची चंडीगढ की रहने वाली है. इस घटना के बाद से बच्ची और उसके परिजन बेहद आहत हैं. पीड़ित परिजनों ने मदरसा मैनेजमेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए एसएसपी मुरादाबाद से शिकायत की है.

मदरसा कमेटी पर लगा गंभीर आरोप

पाकबड़ा क्षेत्र स्थित जामिया असानुल बनात गर्ल कॉलेज (मदरसा) की कमेटी पर परिजनों ने ये गंभीर आरोप लगाए हैं. मामला उस समय सामने आया जब 14 अक्टूबर में चंडीगढ़ निवासी मोहम्मद यूसुफ ने एसएसपी मुरादाबाद से मामले की शिकायत की थी. पीड़ित ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि मदरसा मैनेजमेंट ने उसका और उसकी बेटी का चरित्र हनन किया. वहीं 8वीं क्लास में एडमिशन इस शर्त पर देने की बात कही की पहले वो अपनी 13 साल की बच्ची का मेडिकल टेस्ट (वर्जिनिटी टेस्ट) कराये. उसके बाद उसे अगली क्लास में दाखिला दिया जाएगा. अन्यथा छात्रा की टीसी निकलवा लो. पीड़ित परिजनों ने जो टीसी फॉर्मेट पुलिस को सौंपा है. उस पर साफ तौर से मेडिकल टेस्ट कराने की बात लिखी गई है.

एसपी ने दिए जांच के निर्देश

हालांकि इस तरह के सर्टिफिकेट की डिमांड मदरसे या स्कूल द्वारा नहीं की जा सकती है. इस तरह की डिमांड और मदरसा मैनेजमेंट के अभद्र व्यवहार से आहत परिजनों ने मैनजमेंट पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने कहा कि परिजनों से शिकायत प्राप्त हुई है. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.