कैब चालक हत्याकांड का आरोपी गुरूसेवक एनकाउंटर में ढेर, एक लाख का था इनाम

Lucknow Police Encounter

Lucknow Police Encounter

Lucknow Police Encounter: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में क्राइम ब्रांच और पारा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया है. शाहजहांपुर निवासी गुरुसेवक जो डेढ़ लाख रुपए का इनामी था पुलिस मुठभेड़ मे ढेर हो गया. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो कैब चालक से लूट के बाद हत्या कर दी थी. पुलिस ने चेकिंग के दौरान गुरुसेवक को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में आरोपी बदमाश ढेर हो गया.

कैब चालक योगेश पाल की हत्या कर लूट करने वाला एक लाख का इनामी बदमाश गुरुसेवक पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया. आरोपी ने गिरोह के साथियों के साथ मिलकर एक सप्ताह में दो कैब चालक की हत्या की थी. पुलिस ने कैब चालक की हत्या में शामिल दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था. जबिक गुरुसेवक की तलाश में थी, जिसे मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया.

चेकिंग के दौरान किया ढेर

लखनऊ क्राइम टीम व पारा पुलिस आगरा एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वाइंट की सर्विस लेन पर चेकिंग कर रही थी. तभी गुरुसेवक को आता देखा गया. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में गुरूसेवक को पुलिस ने ढेर कर दिया.

दो आरोपी पहले ही हो चुके गिरफ्तार

वहीं कैब चालक कार बुक करने वाले आरोपी हरदोई के मल्लावां का रहने वाला है. पुलिस ने गैंगस्टर विकास कुमार को रविवार सुबह गिरफ्तार किया था. उसपर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. इस मामले में शुक्रवार को भी पुलिस ने एक बदमाश अजय को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था. अजय भी हरदोई का रहने वाला है. आरोपियों ने कैब चालक योगेश की लूट के दौरान हत्या के बाद शाहजहांपुर में ट्रेवलर चालक अवनीश की भी हत्या की थी. आरोपियों ने हत्या के बाद गाड़ी भी लूट ली थी.