160 परिवारों को दिवाली गिफ्ट, गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ ने फ्लैट की चाबी सौंपी
CM Yogi Gorakhpur Visit
CM Yogi Gorakhpur Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली से पहले गोरखपुर में 160 गरीब परिवारों को उनके घर के सपनों को साकार करते हुए उनके फ्लैट की चाबी सौंप दी है. चाबी पाते ही लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. इस दौरान 160 परिवारों को ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट की चाबी मिली है. इन परिवारों को गोरखपुर के देवरिया बाईपास रोड स्थित फार्म पैराडाइज आवासीय इमारत में फ्लैट मिला है.
वहीं मुख्यमंत्री ने जीडीए की 118 करोड़ रुपए की 50 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया है. इस दौरान मंच से अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिए आवास ही नहीं बल्कि यह जीवन का एक महत्वपूर्ण क्षण है. उन्होंने मंच से कहा कि इस इमारत के पास रामगढ़ताल, चिड़ियाघर और खोराबार का बेहतरीन स्थान है.
सीएम ने क्या कहा?
सीएम ने कहा कि समय-समय पर गरीबों, श्रमिकों, रेहड़ी-पटरी वालों, पत्रकारों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों, चिकित्सकों और व्यापारियों सहित हर तबके के लिए योजनाएं लाई जाएंगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 11 वर्षों में राष्ट्रीय स्तर पर 4 करोड़ गरीबों को मुफ्त आवास उपलब्ध कराया गया है, और केवल उत्तर प्रदेश में 60 लाख से अधिक गरीबों को आवास मिल चुका है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष प्रयागराज में माफियाओं से कब्ज़ाई गई जमीन पर गरीबों के लिए 76 फ्लैट बनाए गए थे, इसी तरह लखनऊ में भी कब्जाई जमीन को मुक्त कर गरीबों को आवास दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में माफियाओं की हवेलियों की जगह गरीबों के लिए मकान खड़े होंगे. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आवास वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ हुआ.
लॉटरी से हुआ 120 परिवारों का चयन
जीडीए की हाउसिंग स्कीम में 40 विस्थापित परिवारों को प्राथमिकता दी गई, जबकि शेष 120 परिवारों का चयन लॉटरी से हुआ. इसके लिए 9000 से अधिक लोगों ने आवेदन किया था. विकास प्राधिकरण को चाहिए कि बाकी जरूरतमंदों के लिए आवास प्रक्रिया तेज करे.
बाजार से सस्ते दाम पर फ्लैट
ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स 35 वर्ग मीटर के हैं, जिनकी बाजार कीमत 13-15 लाख रुपये है, लेकिन सब्सिडी से मात्र 5.40 लाख रुपये में उपलब्ध है. जबकि, एलआईजी फ्लैट्स 41 वर्ग मीटर के हैं, जो बाजार मूल्य 19-20 लाख के मुकाबले 10.80 लाख रुपये में उपलब्ध है.