6 महीने पहले हुई थी शादी, फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप
Hamirpur Sucide Case
Hamirpur Sucide Case: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक का शव उसी के घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला. इस मंजर ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. ये पूरा मामला बिंवार थाना इलाके के छानी बुजुर्ग गांव का है.
मृतक की पहचान धर्मेन्द्र कुमार प्रजापति (25) में की गई है. मृतक छानी बुजुर्ग गांव का ही रहने वाला था. धर्मेन्द्र का शव घर में ही फंसी के फंदे से लटकता मिला तो परिवार वालों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक का शव तो फांसी के फंदे पर लटका था, लेकिन उसके घुटने जमीन पर रखे थे. इससे पुलिस का माथा घूम गया.
छह महीने पहले ही हुई थी युवक की शादी
इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिवार वालों और पड़ोसियों से पूछताछ की. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक धर्मेंद्र की शादी छह महीने पहले ही हुई थी. वो दो भाइयों में सबसे बड़ा था. उसकी मौत से परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. परिवार में सभी का रो रोकर बुरा हाल है.
परिजनों के अनुसार ये साजिश है
परिजनों के अनुसार, धर्मेन्द्र शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ रह रहा था, लेकिन अचानक उसका शव फांसी के फंदे पर संदिग्ध हालत में मिला. ये साजिश है. वहीं इस पूरे मामले में बिंवार थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. ये मामला बहुत संदिग्ध दिखाई पड़ रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.