हरदोई: ट्रक ने मारी ऑटोरिक्शा को जोरदार टक्कर, 6 सवारियों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

Hardoi Road Accident

Hardoi Road Accident

हरदोई : Hardoi Road Accident: जिले में गुरुवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. संडीला कोतवाली क्षेत्र में ऑटो रिक्शा और डीसीएम में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 3 लोग घायल हुए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो से शवों और घायलों को बाहर निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया. मौके पर पहुंचे एसपी द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए.

जानकारी के मुताबिक, ओरामऊ गांव निवासी रंजीत अपने ऑटो में सवारियों को लेकर गुरुवार को संडीला की ओर जा रहा था. संडीला-बांगरमऊ रोड पर हरदलमऊ मोड़ के पास अचानक ऑटो रिक्शा और डीसीएम में जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जिसमें एक बच्चा जो गंभीर रूप से घायल है, उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. वहीं एक अन्य घायल बच्चे व पुरुष का इलाज संडीला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को खतरे से बाहर बताया.

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि हादसे में ऑटो सवार 4 पुरुष व 2 महिलाओं की मौके पर मौत हो गयी. वहीं, एक बच्चे समेत 3 लोग बुरी तरह घायल हैं. ट्रक व ड्राइवर की तलाश जारी है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. सीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है.रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.