कॉरिडोर के विरोध में ब्रजवासी, कहा- बर्बाद हो जाएंगी कुंज गली; बांके बिहारी मंदिर पर हेमा मालिनी के खिलाफ नारेबाजी

Brajvasis Protested against Banke Bihari Corridor

Brajvasis Protested against Banke Bihari Corridor

वृंदावन (मथुरा)। Brajvasis Protested against Banke Bihari Corridor: ठाकुर बांकेबिहारी गलियारा बनाने के विरोध में एक बार फिर ब्रजवासियों के स्वर मुखर हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने बांकेबिहारी मंदिर के गेट संख्या एक के सामने गलियारा बनाने के विरोध में प्रदर्शन किया। ब्रजवासियों का गुस्सा सांसद और उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र पर फूटा।

उन्होंने सांसद हेमामालिनी के विरोध में जमकर नारेबाजी की। सोमवार दोपहर को बांकेबिहारी मंदिर के गेट एक पर दर्जनों स्थानीय लोग एकत्रित हुए। लोगों ने बिहारीजी गलियारा बनाने का विरोध किया। साथ ही सांसद हेमा मालिनी एवं उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र के विरोध में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।

बांकेबिहारी मंदिर की एक हजार गज जमीन का किया जाए उपयोग

दीपक पाराशर ने कहा वृंदावन की पहचान यहां की सैकड़ों वर्ष पुरानी कुंजगलियों से हैं, इसलिए कुंजगलियों और ब्रजवासियों को न उजाड़ा जाए। बांकेबिहारी मंदिर के पास एक हजार गज जमीन पड़ी है। उसको मंदिर में मिलाकर विस्तार किया जा सकता है तो जनता के धन को बंदरबांट करने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने सांसद और ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष पर मुख्यमंत्री को गुमराह करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा जितनी भीड़ बांकेबिहारी मंदिर में आ रही है, उतनी ही भीड़ श्रीराधारमण मंदिर और श्रीराधावल्लभ मंदिर में जा रही है। सरकार वहां गलियारा क्यों नहीं बना रही है।

पुरुषोत्तम शर्मा एवं राजेश पाठक ने कहा

नगर में वर्षों पुरानी सीवर, सफाई और खस्ताहाल सड़क, जलभराव की समस्या बनी हुई है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में आशीष गोस्वामी, सुमित मिश्र, सोहनलाल मिश्र, राजेश शर्मा, पिंकू गौतम, रुक्मिणी रमण गोस्वामी, नीरज गोस्वामी, राजू शर्मा, सुरेश शर्मा, गोविंद द्विवेदी, प्रमोद सारस्वत, सुदेश शर्मा, धीरज, विकास मौजूद रहे।