तीन दिन के दौरे पर मंगलवार को उत्‍तराखंड आएंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, क्‍या अब खत्‍म होगा उनकी मां और बहन का इंतजार!
BREAKING
पंजाब में बीजेपी-अकाली दल के नेताओं की AAP में जॉइनिंग; CM भगवंत मान ने जॉइन कराई पार्टी, कांग्रेस को भी लगा झटका कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई पर बड़ा एक्शन; अनमोल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, CM शिंदे ने कहा था- मिट्टी में मिला देंगे बंगाल CM ममता बनर्जी के साथ हादसा; हेलीकॉप्टर में पांव लड़खड़ाए, धड़ाम से गिरीं, चोटिल हुईं, VIDEO आया सामने कांग्रेस को बड़ा झटका; NSUI पंजाब के उपाध्यक्ष ने AAP जॉइन की, CM भगवंत मान ने कराई जॉइनिंग, लगातार पाला बदल रहे नेता उत्तराखंड के नैनीताल जंगल में भीषण आग, सेना बुलाई गई; विकराल लपटों को कंट्रोल करने में पसीने छूटे, हेलीकॉप्टर से पानी गिराया जा रहा

तीन दिन के दौरे पर मंगलवार को उत्‍तराखंड आएंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, क्‍या अब खत्‍म होगा उनकी मां और बहन का इंतजार!

तीन दिन के दौरे पर मंगलवार को उत्‍तराखंड आएंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

तीन दिन के दौरे पर मंगलवार को उत्‍तराखंड आएंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, क्‍या अब खत्‍म होगा उनकी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मई यानी मंगलवार से तीन दिन के दौरे पर उत्तराखंड आएंगे. इस दौरान वह यमकेश्वर के महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय विथ्यानी का दौरा करेंगे. साथ ही, पांच मई को हरिद्वार में उत्तर प्रदेश पर्यटक निगम के भागीरथी पर्यटक आवास गृह का लोकार्पण करेंगे. तीन मई को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव यमकेश्वर के पंचूर पहुंचेंगे. यूपी के मुख्यमंत्री की कमान संभालने के बाद वह पहली बार गांव पहुंच रहे हैं. उनके आगमन की सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इससे पहले वह उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव में कुछ प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के सिलसिले में गए थे.

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को भव्य बनाने की तैयारी चल रही है. योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे. योगी आदित्यनाथ इन 3 दिनों के दौरान उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में भी जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि तीन दिनों के उत्तराखंड दौरे में 4-5 मई को योगी देहरादून और हरिद्धार में रह सकते हैं. देहरादून में धामी के साथ दोनों राज्यों के मुद्दों पर बात हो सकती है. परिसंपत्तियों के बंटवारे के बाद उत्तराखंड को मिले अलकनंदा गेस्ट हाउस और यूपी के नये गेस्ट हाउस का उद्घाटन योगी के हाथों हो सकता है.

बेहद सादगी से रहता है सीएम योगी का परिवार
मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के बाद योगी अपने गांव पंचूर भी जा सकते हैं, जहां उनकी मां और परिजन रहते हैं. साल 2020 में कोविड के दौरान अपने पिता आनंद सिंह रावत के निधन के बाद अब तक योगी अपनी मां ने नहीं मिले हैं, न ही अपने गांव गए हैं. कोटद्वार में जब योगी ने 2022 की चुनावी रैली की थी, तब भी उन्होंने कहा था कि वह अपनी मां और परिवार से मिलने जल्द गांव पहुंचेंगे. बता दें कि योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी 84 साल की हैं. सीएम योगी का परिवार बेहद सादगी से रहता है. योगी के दोबारा चुनाव जीतने के बाद उनके परिवार ने बेहद खुशी जताई थी.