केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने राष्टï्रीय रोजगार मेले में पच्चीस युवाओं को प्रदान किये नियुक्ति पत्र

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने राष्टï्रीय रोजगार मेले में पच्चीस युवाओं को प्रदान किये नियुक्ति पत्र

National Employment Fair

National Employment Fair

-भारत को पांचवीं से विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाकर करेंगे दुनिया का नेतृत्व: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव
-महिलाओं के विकास से ही होगा राष्ट्र का विकास, रोजगार की दिशा में महिलाओं की बढ़ा रहे हिस्सेदारी
-स्व-रोजगार से बढ़ते रोजगार के अवसरों के लिए लागू की बेहतरीन योजनाएं
-ई-श्रम पोर्टल पर २९ करोड़ लोगों ने कराया पंजीकरण जिस पर करीब चार सौ व्यवसाय के लिए सुविधा
-सीआरपीएफ खेवड़ा में किया गया रोजगार मेले का आयोजन, प्रधानमंत्री मोदी ने दिया ऑनलाईन संबोधन

सोनीपत, 12 फरवरी। National Employment Fair: केंद्रीय वन, पर्यावरण, श्रम एवं रोजगार तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र खेवड़ा में आयोजित रोजगार मेले में नव-नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंप उन्हें बधाई देने के साथ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया गया है, जिसे विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करेंगे। ताकि दुनिया का नेतृत्व करने के  लिए २०४७ तक देश विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित हो।  
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ केंद्र में राष्टï्रीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन संबोधित करते हुए नवनियुक्त कार्मिकों को बधाई दी। इस मौके पर केंद्र में बतौर मुख्यातिथि कार्मिकों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन को सरकारी कर्मियों को कर्मशील बनकर साकार रूप देने में विशेष योगदान देना होगा। इसके लिए आई-गोट डिजिटल प्लेटफार्म स्थापित करते हुए आज प्रधानमंत्री मोदी ने कर्मयोगी भवन का शुभारंभ किया है। युवाओं को प्रोडक्ट बनकर नहीं रहना चाहिए, उन्हें अपने व्यक्तित्व विकास करना चाहिए। केवल अधिकार की बात नहीं करनी चाहिए हमें अपना कर्तव्य निर्वहन भी पूर्ण ईमानदारी के साथ करना चाहिए।

वन एवं पर्यावरण मंत्री यादव ने कहा कि अर्थव्यवस्था की मजबूती से रोजगार बढ़ते हैं। पूर्व की बात करें भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिखता था। मंत्री जेल जाते थे और अर्थव्यवस्था डगमगाई हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब कल्याण के संकल्प के साथ अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए पांचवें नंबर पर पहुंचाया और भ्रष्टïाचार को खत्म किया। सरकार ने रोजगार सर्वे करवाया जिससे ज्ञात हुआ कि वर्ष २०१७-१८ में ४७ प्रतिशत लोगों के लिए ही रोजगार था जो २०२२ में बढक़र ५७ प्रतिशत पर पहुंचा। घरेलू कार्यों की बात करें तो ४६ प्रतिशत से बढक़र ५६ प्रतिशत हुआ। इसी प्रकार महिला प्रतिभागिता में भी बढ़ोतरी हुई। वर्ष २०१७-१८ में महिला रोजगार १३ प्रतिशत था जो बढक़र २१ प्रतिशत हुआ। इसके लिए ईज ऑफ डूइंग तथा ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा दिया गया। राष्ट्र के विकास के लिए महिलाओं को भी समान रूप से रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाना होगा। इसी उद्देश्य से महिलाओं की रोजगार के मामले हिस्सेदारी बढ़ाई जा रही है। साथ ही महिलाओं को कार्यस्थल पर बेहतरीन एवं सुरक्षित माहौल दिया जा रहा है। भारत में जितनी मैटरनिटी लीव दी जाती है उतनी अन्य किसी देश में नहीं दी जाती। सदी का विकास महिला विकास पर ही आधारित होगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकारी क्षेत्र के साथ स्वरोजगार के रूप में भी रोजगार को बढ़ावा दिया गया है। इसके लिए ई-श्रम पोर्टल भी स्थापित किया गया है जिस पर करीब २९ करोड़ का पंजीकरण किया गया है और इसके  माध्यम से चार सौ सेवाओं के लिए ऋण सुविधा दी जाती है। सरकार ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए पीएम विश्वकर्मा तथा पीएम स्व निधि योजनाएं लागू की है। सरकारी रोजगार से सामाजिक सुरक्षा मिलती है। हमने यूनिवर्सल सुरक्षा देने के लिए कदम बढ़ाये हैं। साथ ही विकसित भारत का संकल्प लिया गया है, जिसके  लिए चहुंमुखी विकास अनिवार्य है जिसमें सांस्कृतिक व धार्मिक विकास भी शामिल है। हम चंद्रयान बनाने में सफल रहे और सूर्य तक कदम बढ़ा रहे हैं। विकास के मामले में तीव्र गति है। अब राष्ट्र को विकसित राष्ट्र बनाया जाएगा। चुनौतियां भी हैं जिनसे निपट लेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने पच्चीस नव नियुक्त कार्मिकों को सौंपे नियुक्ति पत्र:

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने रोजगार मेले में अपने हाथों से पच्चीस नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इनमें भूमिका, आरती बतरा, संगीता, राधा, मोनिका, निधि, प्रिया, तनु, निक्की, सुनीता मित्तल, मीरा, अरूणा, मानव शर्मा, अमित सैनी, अंकुश, अमन, संदीप, प्रवीण, गौरव, अमित, नितीश पुरी, विनय कुमार, अर्पित व सुशील शामिल रहे। इस संदर्भ में केंद्र के डीआईजी कोमल सिंह ने बताया कि यहां आज कुल १६० कार्मिकों को नियुक्ति पत्र भेंट किये गये हैं, जिनमें से केंद्रीय मंत्री के हाथों पच्चीस कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिलवाये गये।

प्रधानमंत्री मोदी के सेल्फी प्वाईंट पर खिंचवाई फोटो:

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सीआरपीएफ केंद्र में रोजगार मेले के मौके पर स्थापित किये गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेल्फी प्वाइंट पर खुद फोटो खिंचवाई। साथ ही नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले कार्मिकों ने भी खूब फोटो खिंचवाई। युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर सांसद रमेश कौशिक, विधायक मोहनलाल बड़ौली, चेयरपर्सन सुमित्रा चौहान, डीआईजी कोमल सिंह व डीआईजी महेंद्र कुमार, उपायुक्त डा. मनोज कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, डा. सुषमा, प्रमिला बख्शी आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

यह पढ़ें:

मनीष सिसोदिया को पहली बार अंतरिम जमानत; इतने दिनों के लिए जेल से आएंगे बाहर, राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस वजह से दिया आदेश

अयोध्या में CM केजरीवाल और भगवंत मान; परिवार समेत भगवान रामलला के दर्शन किए, एयरपोर्ट से निकल सीधा राम मंदिर पहुंचे

कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका; महाराष्ट्र के पूर्व CM अशोक च्वहाण ने पार्टी से इस्तीफा दिया, BJP में शामिल होने जा रहे