Tomato prices down NCCF to sell 5 tonnes of stock imported from Nepal

Tomato Price Down: सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब इतने सस्ते मिलेंगे टमाटर, देखें नई की,कीमतें

Tomato prices down

Tomato Price Down See New Rate ListTomato prices down NCCF to sell 5 tonnes of stock imported from N

Tomato Price Down: केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर और कुछ अन्य क्षेत्रों में रविवार से टमाटर 80 रुपये किलोग्राम के भाव पर बेचने का ऐलान किया है। राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED) 15 अगस्त से 50 रुपये प्रति किलोग्राम के खुदरा मूल्य पर टमाटर बेचेगा। उपभोक्ता मामलों के विभाग ने थोक बाजारों में टमाटर की कीमतों में गिरावट को देखते हुए यह फैसला लिया। एनसीसीएफ और नेफेड दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान में जयपुर और कोटा, उत्तर प्रदेश में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज और बिहार में पटना, मुजफ्फरपुर, आरा और बक्सर में टमाटर बेचते हैं।

एनसीसीएफ क्या है?
भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) एक सरकारी निकाय है जिसे खुदरा कीमतों को कम करने के लिए सरकारी स्वामित्व वाली दुकानों में सस्ते टमाटर बेचने के लिए नियुक्त किया गया है।

कैसे घटेगी टमाटर की कीमतें?
टमाटर की कीमतों में कमी आने की उम्मीद है क्योंकि एनसीसीएफ ने गुरुवार से 50 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर लाल फल बेचने की योजना बनाई है। एनसीसीएफ ((NCCF)) ने नेपाल से 10 टन टमाटर आयात करने का समझौता किया है। इसमें से 3-4 टन उत्तर प्रदेश में पहले ही बेचा जा चुका है, पीटीआई ने एनसीसीएफ के प्रबंध निदेशक एनीस जोसेफ चंद्रा के हवाले से खबर दी है। उन्होंने कहा, अन्य 5 टन रास्ते में हैं और जल्द ही खुदरा बिक्री की जाएगी।

शनिवार को था ये रेट
सरकार के अनुसार, शनिवार को टमाटर का अखिल भारतीय औसत दाम लगभग 117 रुपये प्रति किलोग्राम था. उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार, टमाटर की औसत अखिल भारतीय खुदरा कीमत शनिवार को 116.86 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जबकि अधिकतम कीमत 250 रुपये प्रति किलोग्राम और न्यूनतम 25 रुपये प्रति किलोग्राम थी। टमाटर का मॉडल दाम 100 रुपये प्रति किलो था। महानगरों की बात करें, तो दिल्ली में टमाटर 178 रुपये प्रति किलोग्राम पर था। इसके बाद मुंबई में 150 रुपये और चेन्नई में 132 रुपये प्रति किलोग्राम था। सबसे ज्यादा 250 रुपये प्रति किलो का भाव हापुड़ में था।

सस्ते टमाटर कहां से खरीदें?
एनसीसीएफ ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) पर भी सस्ते टमाटर की पेशकश कर रहा है। एनसीसीएफ ने स्वतंत्रता दिवस से पहले टमाटर की कीमतें 70 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर 50 रुपये प्रति किलोग्राम कर दीं। सहकारी संस्था ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 15 स्थानों पर सस्ती दरों पर टमाटर भी बेचे हैं।