Titan Submarine Sunk in Atlantic Ocean: समुद्र में बड़ा हादसा, टाइटन पनडुब्बी डूबी, पायलट सहित सभी यात्रियों की मौत

समुद्र में बड़ा हादसा; टाइटैनिक जहाज का मलबा दिखाने ले गई टाइटन पनडुब्बी डूबी, पायलट सहित सभी यात्रियों की मौत, बॉडीज की खोज

Titan Submarine Sunk in Atlantic Ocean

Titan Submarine Sunk in Atlantic Ocean

Titan Submarine Sunk in Atlantic Ocean: अमेरिका के अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक जहाज का मलबा दिखाने ले गई टाइटन पनडुब्बी के साथ बड़ा हादसा हो गया है। पनडुब्बी समुद्र में डूब चुकी है। इससे पहले टाइटन पनडुब्बी के लापता होने की खबर थी। जिसकी बड़े स्तर पर खोज जारी थी। फिलहाल, अब पनडुब्बी का मलबा बरामद किया गया है। टाइटन पनडुब्बी में एक पायलट सहित कुल 5 लोग सवार थे। इन सबकी मौत हो गई है। हालांकि, इन सभी के शव अभी नहीं मिल सके हैं। बतादें कि, समुद्र में डूबी इस टाइटन पनडुब्बी का संचालन ओशनगेट कंपनी कर रही थी।

Titan Submarine Sunk in Atlantic Ocean
Titan Submarine Sunk in Atlantic Ocean

 

ओशनगेट ने हादसे पर दुःख जताया

टाइटन पनडुब्बी का संचालन करने वाली ओशनगेट कंपनी ने हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। ओशनगेट ने कहा कि, लापता टाइटन पनडुब्बी का मलबा बरामद कर लिया गया है और हम मान रहे हैं कि, पनडुब्बी में सवार हमारे पायलट सहित सभी पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हमने उन्हें दुखद रूप से खो दिया है। ओशनगेट ने कहा कि, ये सभी साहसी खोजकर्ता थे और इनमें रोमांच को लेकर गहरा जुनून था। इन सभी के प्रति हम बहुत-बहुत शोक व्यक्त करते हैं। इस नुक्सान की भरपाई नहीं की जा सकती है। हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं।

ओशनगेट ने बताया- हमने सीईओ को भी खो दिया

ओशनगेट ने जानकारी दी कि, टाइटन पनडुब्बी पर जो पांच लोग सवार थे। उनमें ऑशनगेट कंपनी के संस्थापक और सीईओ स्टॉकटन रश शामिल थे। जो कि पनडुब्बी में पायलट के रूप में सवार थे। वहीं स्टॉकटन रश के अलावा पाकिस्तानी के अरबपति बिजनेसमैन शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद, ब्रिटेन के अरबपति बिजनेसमैन हामिश हार्डिंग और पॉल-हेनरी नार्जियोलेट शामिल थे।

Titan Submarine Sunk in Atlantic Ocean
Titan Submarine Sunk in Atlantic Ocean

 

आखिर कैसे डूब गई टाइटन पनडुब्बी?

जानकारी के अनुसार, ओशनगेट कंपनी की यह टाइटन पनडुब्बी भारतीय समय के अनुसार रविवार सुबह अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक जहाज का मलबा दिखाने के लिए उतरी थी। लेकिन समुद्र के अंदर जाने के कुछ समय बाद पनडुब्बी से संपर्क टूट गया और इसके बाद पनडुब्बी रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई।

बताया जा रहा है कि, टाइटन पनडुब्बी जब समुद्र में उतरी थी तो उसके पास 96 घंटे की ऑक्सीजन थी। हालांकि, सर्च ऑपरेशन के दौरान 96 घंटे बीत जाने के बावजूद भी पनडुब्बी का कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद से यह आशंका जाहिर होने लगी थी कि पनडुब्बी डूब चुकी है और इसमें सवार सभी लोग मारे गए हैं। बतादें कि, अमेरिका की समुद्री सेनाओं और कई प्राइवेट एजंसियों ने सर्च ऑपरेशन में पनडुब्बी को ढूढ़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अमरीका की तरफ से बहुत बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

टाइटन पनडुब्बी में भयानक विस्फोट हुआ?

टाइटन पनडुब्बी के साथ हुए हादसे को लेकर कई तरह के सवाल हैं। माना जा रहा है कि, जब टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए टाइटन पनडुब्बी समुद्री सतह के गहराई में बढ़ रही होगी तो आक्सीजन टैंक सहित इसके उपकरणों में तेज दवाब पड़ा होगा। जिससे इसमें भयानक विस्फोट हुआ होगा और इसी विस्फोट के चलते पनडुब्बी डूब गई होगी और सभी लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि, यह पनडुब्बी 4000 मीटर की गहराई तक गोता लगाने में सक्षम थी। फिलहाल, टाइटन पनडुब्बी को लेकर विस्तृत जांच जारी है।

अटलांटिक महासागर में कब डूबा था टाइटैनिक जहाज?

टाइटैनिक जहाज का हादसा अब तक का सबसे बड़ा समुद्री हादसा माना जाता है। टाइटैनिक जहाज अप्रैल 1912 में उत्तरी अटलांटिक महासागर में डूब गया था। जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त जहाज में 1300 यात्री और 900 चालक दल को मिलाकर 2200 लोग सवार थे। हादसे में करीब 1500 लोगों मारे गए थे। बतादें कि, आज भी टाइटैनिक जहाज का मलबा समुद्र में हजारों फीट गहराई में पड़ा हुआ है। जिसे देखने की दिलचस्प बहुत से लोगों में रहती है। एक सदी पहले हुआ यह हादसा आज तक कोई नहीं भूल पाया है।

यह भी पढ़ें- मर गया सवा करोड़ का 'बकरा'; काजू-बादाम और सेब-संतरा खाता था, इसलिए था बेहद खास