This year, 21 daughters of Hamirpur parliamentary constituency will be selected under MP Bharat Darshan Yojana, will visit Delhi-UP.

सांसद भारत दर्शन योजना के तहत इस वर्ष हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की 21 बेटियों का चयन; दिल्ली-UP का करेंगी भ्रमण

This year, 21 daughters of Hamirpur parliamentary constituency will be selected under MP Bharat Darshan Yojana, will visit Delhi-UP.

This year, 21 daughters of Hamirpur parliamentary constituency will be selected under MP Bharat Dars

शिमला:सांसद भारत दर्शन योजना के तहत इस वर्ष होनहार विद्यार्थियों की सूची जारी हो गई है। इस बार ‘सांसद भारत दर्शन योजना’ पर जाने के लिए 21 प्रतिभाशाली बेटियों का चयन हुआ है। इन छात्राओं में वंशिका सुजानपुर, वंशिका नादौन, तानिया सुजानपुर, सिया शर्मा झंडूता, श्वेता शर्मा हमीरपुर, श्रुति गगरेट, सानिया ठाकुर ऊना, रुद्राणी भारद्वाज सुजानपुर, पायल कौंडल कुटलैहड़, पलक शर्मा, बड़सर नैंसी नादौन, कनिका शर्मा, बिलासपुर सदर, ज्योति मिश्रा झंडूता, ईप्सा कटोच, हमीरपुर, आरुषि शर्मा घुमारवीं, अर्शिता भारती नादौन, अनुराधा सुजानपुर, अंजलि शर्मा हरोली, अनंदिता चौहान भोरंज, अनामिका जायसवाल सुजानपुर) अलीशा शर्मा श्री नैना देवी के नाम सूची में शामिल है।

गौरतलब हो की अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा क्षेत्र के विद्यार्थियों हेतू भारत भ्रमण की इस अनूठी पहल का ये दूसरा चरण है। छात्र- छात्राएं एक जून 2023 से ही वेबसाइट के माध्यम से इसके लिए आवदेन कर रहें थे। विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए इस बार आवेदन करने के लिए विशेष रूप से एक क्यूआर कोड भी तैयार किया गया था। ‘सांसद भारत दर्शन 2023’ की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया था कि भारत दर्शन के पहले चरण की अपार सफलता के बाद अब दूसरा चरण कराने का निर्णय लिया गया है।

अनुराग ठाकुर ने पहले ही जानकारी दी थी की इस बार विद्यार्थियों को दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के भ्रमण पर ले जाया जाएगा। कोविड महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से प्रोग्राम के स्थगन पर अनुराग ठाकुर ने कहा था की पिछले दो वर्षों में कोरोना के कारण यह संभव नही हो पा रहा थ। अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी थी की