रोहित शर्मा के नाम हुआ यह नायाब रिकॉर्ड, एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बने खिलाड़ी

रोहित शर्मा के नाम हुआ यह नायाब रिकॉर्ड, एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बने खिलाड़ी

Rohit Sharma IPL Record

Rohit Sharma IPL Record

नई दिल्लीRohit Sharma IPL Record: ना प्लेइंग इलेवन में हुए शामिल, ना की मैदान पर मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी फिर भी रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने वानखेड़े के मैदान पर नया इतिहास लिख डाला है। आईपीएल 2023 के 22वें मैच में मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हो रही है। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 20 ओवर में 185 रन लगाए हैं। 186 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए रोहित ने केकेआर के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

रोहित की जगह सूर्या ने संभाली कप्तानी (Surya took over the captaincy in place of Rohit)

दरअसल, तबीयत खराब होने के चलते रोहित शर्मा की जगह केकेआर के खिलाफ मुंबई इंडियंस की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं। रोहित को मेजबान टीम ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतारा। हालांकि, हिटमैन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 13 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। रोहित को केकेआर के नए स्पिनर सुयश शर्मा ने पवेलियन की राह दिखाई।

हिटमैन ने रचा इतिहास (hitman created history)

रोहित शर्मा भले ही 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं, लेकिन उन्होंने अपनी इस छोटी पारी के दौरान बड़ा कारनामा कर डाला है। रोहित आईपीएल में एक टीम के खिलाफ खेलते हुए सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने केकेआर के खिलाफ 1040 रन जड़ दिए हैं। उन्होंने इस मामले में शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया है।

लिस्ट में दूसरे नंबर पर गब्बर (Gabbar on the second number in the list)

धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1029 रन जड़े हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर का नाम दर्ज है। वॉर्नर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1018 रन कूटे हैं। वहीं, सीएसके के खिलाफ 979 रन ठोककर विराट इस लिस्ट में चौथे पायदान पर काबिज हैं।

यह पढ़ें:

Babar Azam ने की एमएस Dhoni के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, PAK कप्तान अब वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से बस 1 कदम दूर

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 88 रनों से रौंदा, ये खिलाड़ी बना हीरो

सेल्फी के दौरान मारपीट के मामले में हाईकोर्ट ने पृथ्वी शॉ को नोटिस जारी किया, जानें पूरा मामला