नोएडा एयरपोर्ट से इस एयरलाइन की उड़ेगी पहली उड़ान, अगले साल शुरू होगा फ्लाइट ऑपरेशन

नोएडा एयरपोर्ट से इस एयरलाइन की उड़ेगी पहली उड़ान, अगले साल शुरू होगा फ्लाइट ऑपरेशन

Noida International Airport

Noida International Airport

Noida International Airport: गौतम बौद्ध नगर जिले के जेवर में बन रहे वर्ल्डक्लास एयरपोर्ट से उड़ने वाली पहली फ्लाइट इंडिगो एयरलाइन्स (Indigo Airlines) की होगी. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का काम बहुत तेजी से चल रहा है. यह हवाई अड्डा 2024 के अंत तक चालू हो जाएगा. एनआईए और इंडिगो एयरलाइन्स के बीच इस संबंध में एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर भी हो गए हैं. इसके तहत इंडिगो इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लांच केरियर बन गया है. 

दिल्ली-एनसीआर का तीसरा हवाई अड्डा होगा एनआईए 

एनआईए और इंडिगो ने दिल्ली में इस एमओयू पर साइन किए. इसके मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अंदर और बाहर उड़ानें संचालित करने में देश की सबसे बड़ी एयरलाइन्स मजबूती से काम करेगी. इससे एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी प्रदेश और देश के अन्य इलाकों से मजबूत हो जाएगी. एनआईए एक ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट है. यह दिल्ली से लगभग 75 किलोमीटर दूर यूपी में गौतम बौद्ध नगर जिले के जेवर में बन रहा है. चालू होने के बाद यह एनसीआर में दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन जाएगा. साथ ही यह एनसीआर का तीसरा एयरपोर्ट भी होगा.

हवाई यात्रा करने वालों को बेहतर अनुभव दे पाएंगे 

समझौते के बाद एनआईए ने बताया कि इंडिगो के साथ मिलकर हम हवाई सेवा को मजबूत कर पाएंगे. साथ ही ग्राहकों को सुविधाएं भी दे पाएंगे. एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ स्नैलमेन ने कहा कि हम इंडिगो के साथ हुए इस समझौते से उत्साहित हैं. इस एयरलाइन्स की घरेलू और इंटनेशनल मार्केट पर मजबूत पकड़ है. एनआईए और इंडिगो के बीच साझेदारी न केवल हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी बल्कि बल्कि हमारे एयरपोर्ट पर आने वालों को एक अच्छा अनुभव भी देगी. इंडिगो के बड़े रूट नेटवर्क और अनुभव का लाभ एनआईए को भी मिलेगा. 

इंडिगो बोली हमें एयरपोर्ट शुरू होने का इंतजार 

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि हम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लांच केरियर बनकर बहुत खुश हैं. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन होने के चलते हमने हमेशा देश के हर हिस्से को जोड़ने की कोशिश की है. एनआईए से हमारा ऑपरेशन उत्तर प्रदेश को हमारे फ्लाइट नेटवर्क से जोड़ देगा. हमें इस एयरपोर्ट के जल्द खुलने का इंतजार है.

यह पढ़ें:

Bank Of Baroda के साथ 2 बड़े बैंकों पर लगा 10 करोड़ का जुर्माना, नियम तोड़ने का है मामला

रेमंड के सिंघानिया का एक फैसला और डूब गए 1500 करोड़ रुपए

तीन साल में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश... मुकेश अंबानी ने पश्चिम बंगाल के लिए किया बड़ा ऐलान