The tempo of devotees returning from Ludhiana after visiting Maa Naina Devi Ji in Bilaspur overturned near Ghanauli.

बिलासपुर में मां नैना देवी जी के दर्शन कर लौट रहे लुधियाना के श्रद्धालुओं का टैंपो घनौली के पास पलटा

The tempo of devotees returning from Ludhiana after visiting Maa Naina Devi Ji in Bilaspur overturned near Ghanauli.

The tempo of devotees returning from Ludhiana after visiting Maa Naina Devi Ji in Bilaspur overturne

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में मालवाहक वाहनों में श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। मालवाहक वाहनों में आने वाले ये श्रद्धालु हादसे के भी शिकार होते रहे हैं। इसी बीच आज भी बिलासपुर में मां नैना देवी के दर्शन कर लौट रहे लुधियाना के श्रद्धालुओं का टैंपो घनौली के पास पलट गया। इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए। इतना ही नहीं हादसे के बाद उनके सामान की रखवाली कर रहे लोगों को भी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

2 लोग घायल हुए

जानकारी के अनुसार लुधियाना से कुछ लोग टैंपों (पीबी10एचक्यू-3506) में सवार हो कर नैनादेवी मंदिर में दर्शन कर वापस से लौट रहे थे। जब वे घनौली के हड़ा रोड़ी के पास पहुंचे तो चालक अपना संतुलन खो बैठा और टैंपो सड़क किनारे पलट गया।

हादसे में करीब 20 श्रद्धालु घायल हो गए। इसी बीच हाईवे पैट्रोलिंग पार्टी व 108 एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इन में तीन घायलों मीनाक्षी (2) पुत्री सूरज, मीना पत्नी विनोद और पुष्पा पत्नी सुभाष कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। एसडीएम रूपनगर हरबंस सिंह ने तहसीलदार जसप्रीत सिंह को मौके पर भेजकर घायलों का हाल जाना।