बेरहम पति का खौफनाक कदम, गर्भवती पत्नी की हत्या कर ऐसे ठिकाने लगाई लाश

बेरहम पति का खौफनाक कदम, गर्भवती पत्नी की हत्या कर ऐसे ठिकाने लगाई लाश

Shahjahanpur Murder

Shahjahanpur Murder

Shahjahanpur Murder: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिस पर अपनी गर्भवती पत्नी की हत्याकर उसके शव को खेतों में जला देने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक शमशेर सिंह नाम का ये आरोपी इतना शातिर है कि उसने पत्नी के शरीर के कुछ हिस्सों को जला दिया और कुछ हिस्सों के साथ उसकी राख को भी पानी में फेंक दिया. ताकि इस राज का खुलासा न हो सके.

हालांकि किसी तरह इस घटना की जानकारी पत्नी के परिजनों को मिल गई जिसके बाद जब मायके के लोग शमशेर सिंह के पास गये तो उसने परिजनों का मोबाइल छीन कर उन्हें भी कमरे में बंद कर दिया. लेकिन किसी तरह परिजन वहां से छूटे और पुलिस को सारी जानकारी दी.

3 माह की गर्भवती थी पत्नी (Wife was 3 months pregnant)

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सबसे पहले आरोपी पति शमशेर सिंह को शिकंजे में लिया. उसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर उस जगह पर गई जहां उसने पत्नी को जला दिया था और उसके शरीर के कुछ हिस्सों को पानी में फेंक दिया था. शमशेर सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने शव के बचे हुए हिस्सों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक महिला तीन माह की गर्भवती थी.

महज 5 महीने पहले हुई थी शादी (Married just 5 months ago)

किसी के भी रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना शाहजहांपुर के थाना खुटार क्षेत्र की है. औरंगाबाद गांव की रहने वाली सरिता सिंह और रघुनाथपुर के रहने वाले शमशेर सिंह की शादी महज 5 महीने पहले हुई थी. सरिता के परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही उसका पति और ससुराल के लोग उसे परेशान कर रहे थे. वह जब भी अपने साथ किये जाने वाले व्यवहार का विरोध करती तो उसे बुरी तरह से मारा पीटा जाता था.

परिजनों के मुताबिक उसकी बेटी की हत्या में शमशेर सिंह के साथ-साथ उसके परिवार के दूसरे लोग भी शामिल हैं. परिजनों ने सभी अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. पुलिस भी शमशेर सिंह से कड़ाई से पूछताछ कर रही है.

यह पढ़ें:

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई कांवड़, 5 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

'जैसी ग्राहक की डिमांड, वैसी मार्कशीट' 30 हजार में फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश

NDA में शामिल हुए ओपी राजभर, गृहमंत्री अमित शाह ने किया ऐलान, कहा- यूपी में मिलेगी मजबूती