यूपी के इटावा में बेटे का शव सीने से लगा एएसपी के पास पहुंचा सिपाही, कहा-छुट्टी मिलती तो शायद न जाती जान

यूपी के इटावा में बेटे का शव सीने से लगा एएसपी के पास पहुंचा सिपाही, कहा-छुट्टी मिलती तो शायद न जाती जान

Constable Reached the ASP with Son's Dead Body

Constable Reached the ASP with Son's Dead Body

इटावा : Constable Reached the ASP with Son's Dead Body: इटावा में एक सिपाही के 5 वर्षीय मासूम बच्‍चे की गड्ढे में डूबकर मौत हो गई. सिपाही मासूम बच्‍चे का शव लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंच गया. वहां सिपाही ने उच्‍च अधिकारियों पर छुट्टी न देने का आरोप लगाया. आरोप है कि बीमार पत्‍नी का इलाज और बच्‍चे की देखभाल के लिए वह छुट्टी मांग रहा था, लेकिन उसे छुट्टी नहीं मिली, सिपाही का कहना है कि अगर उसे छुट्टी मिली होती तो यह दर्दनाक घटना न होती. 

15 दिनों से बीमार पड़ी थी पत्‍नी / Wife was ill for 15 days

दरअसल, मथुरा के रहने वाले सोनू चौधरी की पुलिस लाइन में तैनाती है. एकता कॉलोनी में वह किराए पर पत्‍नी और बच्‍चे के साथ रहता है. सोनू ने बताया कि उनकी पत्नी कविता करीब 15 दिनों से बीमार चल रही थी. पत्नी और 5 साल के बेटे हर्षित उर्फ गोलू की देखभाल के लिए सोनू छुट्टी मांग रहा था.

छुट्टी मिलती तो बच जाती बच्‍चे की जान / Had the leave been granted, the child's life would have been saved

सोनू ने बताया कि छुट्टी के लिए उसने एसपी सिटी को 7 जनवरी को प्रार्थनापत्र दिया था, लेकिन छुट्टी स्वीकृत नहीं हुई. बुधवार सुबह खेलते समय बेटा हर्षित घर के बगल में स्थित पानी भरे गड्ढे में गिर गया. थोड़ी देर बाद जब तलाश शुरू हुई तो हर्षित गड्ढे में मिला. उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. 

शव लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचा / Reached SSP office with dead body

इसके बाद सोनू मासूम बच्‍चे का शव लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंच गया. यहां आरोप लगाया कि उसे यदि छुट्टी मिल जाती तो यह हादसा न होता. इस दौरान बड़ी संख्‍या में लोग मौजूद था. हालांकि, पुलिस अफसरों ने समझाकर उसे घर भेजा. 

यह पढ़ें:

यूपी के बस्ती में चोरों ने गैस कटर से एटीएम मशीन उड़ाई

गाजियाबाद में सिक्योरिटी गार्ड के सीने पर चढ़ाई ऑडी, स्कूटी सवार को मारी टक्कर, दिल दहला देगा VIDEO

यूपी में पत्नी को छोड़कर कॉलगर्ल के प्यार में पड़ा सरकारी कर्मचारी, खानी पड़ रही जेल की हवा