टेक महिंद्रा के सीईओ ने ChatGPT के संस्थापक Sam Altman की चुनौती को किया स्वीकार, जानिए क्या है पूरा मामला

टेक महिंद्रा के सीईओ ने ChatGPT के संस्थापक Sam Altman की चुनौती को किया स्वीकार, जानिए क्या है पूरा मामला

Challenge Accepted

Challenge Accepted

Challenge Accepted: आईटी कंपनी टेक महिंद्रा के सीईओ सीपी गुरनानी (Tech Mahindra CEO CP Gurnani) ने ओपनएआई (OpenAI) के को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन के चैलेंज को स्वीकार किया है. ऑल्टमैन ने हाल ही में कहा कि भारतीय कंपनियां आर्टिफिशय़ल इंटेलीजेंस (AI) के डेवलपमेंट पर अपने सिलिकॉन वैली के काउंटरपार्ट्स (समकक्षों) के साथ कॉम्पिटीशन नहीं कर सकती. सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) फिलहाल छह देशों के दौरे पर हैं, जिसमें भारत भी शामिल है.

राजन आनंदन ने किया सवाल (Rajan Anandan asked a question)

खबर के मुताबिक, भारत के दौरे पर आए ऑल्टमैन (OpenAI CEO Sam Altman) से एक कार्यक्रम में भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के पूर्व Google उपाध्यक्ष राजन आनंदन (Rajan Anandan) ने पूछा था कि क्या भारत चैटजीपीटी जैसे आर्टिफिशय़ल इंटेलीजेंस डिवाइस (AI device) की मैनुफैक्चरिंग कर सकता है. आनंदन ने पूछा था कि हमें भारत में एक लाइव इकोसिस्टम मिला है. हम खासतौर पर एआई पर फोकस कर रहे हैं, क्या ऐसे स्थान हैं जहां आप भारत के एक स्टार्टअप को आधारभूत मॉडल बनाते हुए देखते हैं, हमें इसके बारे में कैसे सोचना चाहिए, भारत की एक टीम को वास्तव में निर्माण करना शुरू करना चाहिए?

ऑल्टमैन ने दिया ये जवाब (Altman gave this answer)

आनंदन के सवाल पर सैम (Sam Altman) ने कहा कि जिस तरह से AI काम करता है, हम आपको बता दें, प्रशिक्षण नींव मॉडल पर हमारे साथ कॉम्पिटीशन करना पूरी तरह से निराशाजनक है, आपको कोशिश नहीं करनी चाहिए. हालांकि कुछ भी कोशिश करना आपका काम है. मुझे लगता है यह बहुत निराशाजनक है. इसी पर टेक महिंद्रा के सीईओ सीपी गुरनानी (Tech Mahindra CEO CP Gurnani) ने ऑल्टमैन के जवाब को ट्वीट किया और कहा कि चुनौती स्वीकार है.

पीएम मोदी से भी मिले ऑल्टमैन (Altman also met PM Modi)

ऑल्टमैन (OpenAI CEO Sam Altman) बीते गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और एआई (Artificial Intelligence) के इंटरनेशनल रेगुलेशन की जरूरत पर चर्चा की. भारत के लिए अपनी प्लानिंग को लेकर कहा कि वह भारत में सबसे पहले स्टार्टअप्स को फंड देंगे. ऑल्टमैन ने कहा कि वह भारत में कुछ स्टार्टअप्स से मिले थे. उन्होंने कहा कि हम भारतीय स्टार्टअप्स की काबिलियत के लिए हमेशा चकित और आभारी थे.

यह पढ़ें:

ED ने 5,551 करोड़ के फेमा उल्लंघन में शाओमी और तीन विदेशी बैंकों को भेजा नोटिस

EPFO Withdrawal For Marriage: अब शादी के खर्च में काम आएगा EPFO, यहां जानें कितनी बार निकाल सकते है पैसे? 

क्या इन लोगों पर नकेल कसने की तैयारी में है RBI? धोखाधड़ी करने वालों के लिए आ सकते हैं नए नियम