Supreme Court's opinion on the conflict between the Punjab government and the governor

पंजाब सरकार और गवर्नर के बीच टकराव पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा ?

conflict between the Punjab government and the governor

Supreme Court's opinion on the conflict between the Punjab government and the governor

पंजाब डेस्क - पंजाब सरकार और गवर्नर के बीच टकराव पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना पक्ष रखा। बता दें कि पंजाब विधानसभा का बजट सत्र तीन मार्च से ही होगा। पंजाब सरकार के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी। सॉलिसिटर जनरल ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि राज्यपाल ने 3 मार्च को सुबह 10 बजे विधानसभा बुलाने का आदेश पारित किया है। 

खबरें और भी हैं...  पंजाब में IPS अफसरों के ताबदले; गुरिंदर ढिल्लों ADG लॉ एंड आर्डर नियुक्त, अमृतसर CP को बदला गया, लिस्ट लंबी है

पंजाब सरकार राज्यपाल द्वारा मांगी गई जानकारी देने के लिए बाध्य

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पंजाब सरकार राज्यपाल द्वारा मांगी गई जानकारी देने के लिए बाध्य है। पंजाब सरकार और गवर्नर के बीच टकराव पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि संवैधानिक अधिकारियों को आधिकारिक संचार में निश्चित स्तर की बातचीत को बनाए रखना है। साथ ही, विधानसभा बुलाने पर कैबिनेट की सिफारिशों को स्वीकार करना भी राज्यपाल का कर्तव्य है। 

खबरें और भी हैं...मनीष सिसोदिया ने दिल्ली को नशे की नगरी बना दिया - BJP

पंजाब सरकार का आरोप राज्यपाल संविधान का पालन नहीं कर रहे

इससे पहले गवर्नर की तरफ से विधानसभा का बजट सत्र बुलाने की अनुमति नहीं दिए जाने के खिलाफ पंजाब सरकार सोमवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। पंजाब सरकार ने सोमवार सुबह अतिरिक्त महाधिवक्ता शादान फरासत के माध्यम से भारत के संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की। 

क्या था मामला 
पंजाब सरकार के कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित कर राज्यपाल से विधानसभा का बजट सत्र तीन मार्च से बुलाने की अनुमति मांगी थी। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने इस बजट सत्र को बुलाने से फिलहाल इन्कार कर दिया था। साथ ही एक पत्र लिखकर कहा कि मुख्यमंत्री सीएम के ट्वीट और बयान काफी अपमानजनक और असंवैधानिक थे। इन ट्वीट पर कानूनी सलाह ले रहे हैं। इसके बाद बजट सत्र को बुलाने पर विचार करेंगे। 

Supreme Court's opinion on the conflict between the Punjab government and the governor